Tuesday, December 18, 2012

PSTET : HC holds back recruitment of Punjab rural teachers



PSTET : HC holds back recruitment of Punjab rural teachers

The Punjab and Haryana high court on Saturday restrained the Punjab education department from finalising the recruitment of 5,078 rural associate teachers advertised through a public notice on September 9.
The directions came from the bench headed by justice Tejinder Singh Dhindsa on a petition filed by Parminder Pal and three other unemployed B Ed qualified people.
Appearing for the petitioners, advocate HC Arora submitted that as per the circular issued by the National Council for Teachers Education dated February 11, 2011, a person for appointment as a teacher in any school must pass the Teachers Eligibility Test (TET) conducted by some agency appointed by the state government. Such TET has to be conducted at least once every year He submitted that after the TET condition came into force, the Punjab government conducted TET only once on July 3, 2011, but the petitioners could not qualify the test. However, the Punjab education department notified 5,078 posts of rural associate teachers in September this year for which passing TET is a must.

Arora sought directions to the Punjab government to conduct TET before filling up rural associate teachers’ posts since a large number of people, like petitioners, who either could not qualify the July 2011 TET or who passed B Ed examination in 2012, might get a chance to apply for the posts.

The court granted two weeks’ time to the state government to file its reply. The case will come up for hearing on December 7.


News Source : Hindustan Times, November 17th, 2012 / http://www.hindustantimes.com/Punjab/Chandigarh/HC-holds-back-recruitment-of-Punjab-rural-teachers/SP-Article1-960626.aspx
********************************
Almost everywhere petitions are filed about TET exam.
One side many TET qualified candidates are looking for job. And other side many people seeks relaxation.

Friday, December 14, 2012

CTET / PSTET / HTET : अन्य राज्यों से पात्रता परीक्षा पास को राहत



CTET / PSTET / HTET : अन्य राज्यों से पात्रता परीक्षा पास को राहत

चंडीगढ़- समय पर अध्यापक पात्रता परीक्षा आयोजित नहीं करने पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। साथ ही सीबीएसई व अन्य राज्यों से अध्यापक पात्रता परीक्षा पास करने वाले दर्जनों उम्मीदवारों को राहत देते हुए उनको प्रोविजनल तौर पर जेबीटी परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी है। चीफ जस्टिस एके सिकरी व जस्टिस एजी मसीह की खंडपीठ के समक्ष अलग-अलग ऐसे कई मामले आए जिसमें मांग की गई कि उन्होंने अध्यापक पात्रता परीक्षा अन्य राज्यों से पास की हुई है। दोनों खंडपीठ ने अलग-अलग मामलों पर सुनवाई करते हुए सरकार द्वारा वर्तमान में जेबीटी भर्ती में ऐसे सभी उम्मीदवारों को राहत देते हुए भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने की छूट दे दी, जिसने अन्य राज्यों से अध्यापक पात्रता परीक्षा पास की हुई थी। ऐसे उम्मीदवारों में सीबीएसई, यूपी से परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा थी। याचिकाकर्ता की वकील अलका चतरथ ने प्रदेश सरकार द्वारा समय पर अध्यापक पात्रता परीक्षा न करवाने के कारण ऐसे उम्मीदवारों को भाग लेने की कोर्ट से मांग की थी, जिन्होंने कहीं से भी अध्यापक पात्रता परीक्षा पासकी हुई हो। हिसार की सरोज शर्मा व अन्य द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि राज्य सरकार ने हजारों अध्यापक के पदों के लिए विज्ञापन तो निकाल दिए लेकिन उसने नियमों का पालन नहीं किया। एनसीटीई के अनुसार सरकार को हर साल एक बार अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन करना पड़ता है, लेकिन प्रदेश में पिछले तीन साल केवल में केवल एक बार यह परीक्षा हुई है जिस कारण हजारों टीचर इस परीक्षा से वंचित रह गए। याचिकाकर्ता के अनुसार सरकार ने हर साल परीक्षा आयोजित नहीं के कारण उसके जैसे हजारों उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेने से वंचित रह गए। याचिकाकर्ता ने कोर्ट से मांग की है कि सरकार ऐसे उम्मीदवारो को इस परीक्षा से छूट दे और भर्ती प्रकिया में भाग लेने की अनुमति दे। हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को इस मामले मेंनोटिस जारी कर जवाब देने का आदेश दिया है। Source: Dainik Jagran


Saturday, December 8, 2012

PSTET : हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से जवाब मांगा



PSTET : हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से जवाब मांगा


पंजाब में मास्टर कैडर के खाली पड़े 13489 पद भरने पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से जवाब मांगा है। अदालत ने पंजाब सरकार से पूछा कि ये पद कब तक भरे जाएंगे और प्रस्तावित टीईटी ((टीचर्स इलिजबिलिटी टेस्ट)) के मद्देनजर इन पदों को कब तक भरा जाएगा। अदालत ने इस दौरान 5078 रूरल एसोसिएट टीचर्स की चयन प्रक्रिया को फाइनल करने पर रोक जारी रखने के निर्देश दिए। 

20 जनवरी को हो सकती है परीक्षा: अदालत में सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार के वकील ने कहा कि पीएसटीईटी ((पंजाब स्टेट टीचर्स इलिजबिलिटी टेस्ट)) के लिए 20 जनवरी को संभावित तारीख तय की गई है। उम्मीद की जा रही है कि 20 जनवरी को यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। 

क्या है मामला: परमिंदर पाल व तीन अन्य बीएड करने वाले बेरोजगारों ने याचिका में कहा कि नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजूकेशन ((एनसीटीई)) ने 11 फरवरी 2011 को सरकूलर जारी कर किसी भी स्कूल में टीचर की नियुक्ति के लिए टीईटी को उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया। नियमों के मुताबिक रा\'य सरकार अपनी किसी एजेंसी को नियुक्त कर साल में कम से कम एक बार टीईटी परीक्षा आयोजित करेगी। सरकार ने बिना परीक्षा कराए पदों के लिए आवेदन मांगे। ऐसे में नियुक्तियों पर रोक लगाई जाए


News Source : Bhaskar.com ( 8.12.2012)
************************************
Recently Supreme Court issued directives to fill teachers post within 6 months to implement RTE Act.
And Central Govt. Minister Pallam Raju also said to fill such posts by 31st March 2013.

Therefore high chances are that a bumper vacancies may be filled by 31st March OR announced  by this deadline.

Tuesday, November 27, 2012

RTE . PSTET : पंजाब में अध्यापकों के पद शीघ्र भरे जायेंगे : मलूका



RTE . PSTET : पंजाब में अध्यापकों के पद शीघ्र भरे जायेंगे : मलूका

नाभा, 27 नवंबर (अस)। पंजाब के सारे सरकारी स्कूलों में रिक्त पडे अध्यापकों के पदों को अगामी मई तक भर दिया जाएगा और तीन वर्षों में प्रत्येक स्कूल में हर प्रकार की सुविधा दी जाएगी।इन विचारों को पंजाब के शिक्षा मंत्री सिंकदर सिंह मलूका ने नाभा के सरकारी सीनियर सकैंडरी स्कूल में व्यक्त किया।श्री मलूका स्कूल में 91 लाख की अनुमानित राशि से तैयार होने वाले संतोष देवी ब्लाक का शिलान्यास करने नाभा आए थे।
मलूका ने कहा कि वह सरकारी स्कूलों का लोगों में फिर विश्वास पैदा करने के लिए कोशिश कर रहे हैं ओर इस कोशिश में सबसे बहुमूल्य योगदान अध्यापको का है ओर आम आदमी के सहयोग के बिना भी यह कार्य पूरा नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के मेघावी छात्रों को उत्साहित करने के लिए तीन प्राईमरी एवं तीन सैंकडरी स्कलों के मेधावी छात्रों में से तीन को राज्य स्तर एवं 6 छात्रों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाता है। शि़क्षा मंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलो में आम लोगों के बच्चे पढते है ओर अगर इस ओर ध्यान न दिया गया तो  समाज मे बहुत बडी मुश्किल पैदा हो जाएगी इसलिए पंजाब सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों की विद्या पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। इस दौरान श्री मलूका ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अध्यापक योग्यता का टेस्ट पंजाब में जनवरी 2013 में लिया जाएगा ओर पहले टीईटी टेस्ट उतीर्ण किए हुए 3400 अध्यापकों को कुछ ही दिनों में नियुक्ति पत्र दिए जाएंगें। शिक्षा के अधिकार कानून के बारे में पूछे गए प्रश्न के बारे में उन्होनें बताया कि केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ पंजाब को नहीं मिल रहा है जिस कारण केन्द्रीय मंत्री से वार्तालाप करके मिडडे मील एवं और योजनाओं को पंजाब के विद्यार्थियों के लिए लाभदायक बनाने के प्रयास किए जाएंगें। इससे पहले स्कूल में आयोजित समारोह में श्री मलूका ने कहा कि सरकारी स्कूलों के अध्यापक अपने अंदर देखें कि वह अपनी जिम्मेवारी के प्रति कितने ईमानदार हैं। उन्होनें अध्यापकों को बच्चों का मन से पढाने का प्रण लिया जिससे सरकारी स्कूलों में पढ़ाई न होने के दाग को धोया जा सके। मलूका ने संतोश देवी टस्ट के चेयरमेन राकेश कुमार की प्रशंसा की जिन्होंने सरकारी स्कूल में 91 लाख की अनुमानित राशि से बनने वाले ब्लाक का निर्माण कार्य आरंभ कराया है।इस अवसर पर बलबीर कौर, गुरसेवक सिंह गोलू, पूनम डूडेजा, जीवन बंसल, जसपाल जुनेजा,हरिन्द्र कौर मौजूद थें


News Source : Denik Tribune  (27.11.12)
*************************************************
RTE Recruitment problem faced in many states and to fulfill deadline 31st March 2013 may be tough.

सरकार ने शिक्षा का अधिकार (आरटीई) कानून लागू करने की समयसीमा को मार्च 2013 से आगे बढ़ाये जाने की संभावना को पूरी तरह से खारिज कर दिया 
( News Source : - http://www.samaylive.com/nation-news-in-hindi/177775/right-to-education-rte-act-deadline-will-not-increase.html )

Thursday, August 23, 2012

Databank of Teachers


Databank of Teachers

According to the Statistics of School Education (2009-10), the total number of teachers in the country from pre-primary to senior secondary is 67.23 lakh. To meet the Pupil Teacher Ratio (PTR) norms specified under the Right of Children to Free and Compulsory Education (RTE) Act, 2009, the Government has sanctioned 8.17 lakh additional teachers posts between 2010 and 2012 under Sarva Shiksha Abhiyan (SSA) 

The Government has taken several steps for preparing and providing quality teachers. The Centrally Sponsored Scheme of Teacher Education for the XII Plan envisages establishment of District Institutes of Education and Training in all districts created upto March, 2011 and of Block Institutes of Teacher Education for expanding capacity of teacher preparation. The National Council for Teacher Education (NCTE) grants recognition to institutions for starting programmes of teacher education. Several State Governments have also taken steps to expand teacher preparation capacity. In pursuance of the RTE Act, the NCTE has laid down the minimum teacher qualifications, including the requirement of passing the Teacher Eligibility Test as an essential qualification for being eligible for appointment as a teacher. Under the Sarva Shisksha Abhiyan, financial assistance is provided to the State Governments to enable the teachers of class I-VIII not possessing the minimum qualifications to acquire the same by 2015, and for training of in-service teachers for improving quality. 

This information was given by Dr. D. Purandeswari, Minister of State for Human Resource Development in a written reply to a question in the Lok Sabha today. 

MV/GK
(Release ID :86502)


Source : http://pib.nic.in/newsite/erelease.aspx?relid=86502 (Published on 22-August, 2012 )

Tuesday, August 14, 2012

PSTET : टीईटी पास यूनियन ने पंजाब सरकार का पुतला फूंका

PSTET : टीईटी पास यूनियन ने पंजाब सरकार का पुतला फूंका


पटियाला : टीचर इलिजीबिल्टी टेस्ट (टीईटी) पास यूनियन के सदस्यों ने रविवार को नियुक्ति पत्र नहीं देने के विरोध में फव्वारा चौक पर पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व बाद में सरकार का पुतला फूंका। जिला प्रधान हरिंदरजीत सिंह बिजलपुर ने बताया कि फव्वारा चौक पर पहुंचने से पहले वे रोड गार्डन में एकत्रित हुए व रोष मार्च करते हुए वे फव्वारा चौक तक पहुंचे। उनका कहना है कि शिक्षा अधिकारी कानून के तहत 30 विद्यार्थियों के मुकाबले एक शिक्षक की जरूरत है और प्रदेश के स्कूलों में 50 हजार पद खाली पड़े हैं। मौजूदा सरकार वर्ष 2012-13 को शिक्षा वर्ष के तौर पर मनाने का ड्रामा कर रही है। 16 जुलाई को यूनियन के प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को मिला जिसमें मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को कहा कि मास्टर कैडर के पदों के लिए विज्ञापन देंगे, फिर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे, लेकिन सरकार ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

उन्होंने कहा कि अब 19 अगस्त को लुधियाना में प्रदेश स्तरीय महा रोष रैली की जाएगी।

इस मौके पर डीटीएफ की प्रदेश कमेटी के सदस्य दविंदर सिंह पुनियां, एसएसए व रमसा यूनियन के जिला प्रधान हरदीप सिंह टोडरपुर, नवदीप सिंह, कश्मीर सिंह, दविंदर सिंह घग्गा, पाल कौर, रुपिंदर कौर, गुरजीत कौर, रमनदीप कौर, हरजीत कौर सूलर, गुरिंदर सिंह खनौड़ा, जरनैल सिंह खनौड़ा, बलकार सिंह रैसल, कर्मजीत सिंह पातड़ां, नवदीप कौर, गुरदयाल सिंह पातड़ां मौजूद रहे


News Source : http://www.jagran.com/punjab/patiala-9562640.html / Jagran (15.8.12)
************************************
TET Candidates upset as Punjab Government forget its promise to give advertisement for recruitment TET candidates.

Monday, August 13, 2012

PSTET : टीईटी पास बेरोजगारों ने फूंका सरकार का पुतला


PSTET : टीईटी पास बेरोजगारों ने फूंका सरकार का पुतला


फरीदकोट :

अध्यापक योग्यता परीक्षा पास बेरोजगार अध्यापकों ने पंजाब सरकार के विरोध में भाई कन्हैया चौक में रैली निकाली और सरकार का पुतला फूंका।

रैली को संबोधित करते हुए जिला प्रधान प्रद्युमनपाल सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार के सरकारी स्कूलों में लगभग 50 हजार पद खाली पड़े हैं। इसके बावजूद पंजाब सरकार टीईटी पास 9 हजार के करीब अध्यापकों को भर्ती न कर गरीब बच्चों का भविष्य अंधकार में डाल रही है। इसके अलावा सरकार रेशनेलाइजेशन की नीति लागू करके विद्यार्थियों, अध्यापकों और बेरोजगारों के साथ धक्केशाही कर रही है। वक्ताओं ने कहा कि 16 जुलाई को यूनियन के नेताओं व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने एक सप्ताह में पांच हजार नई मास्टर कैडर पदों के लिए इश्तिहार जारी करने तथा शिक्षा विभाग द्वारा पहले ही अप्लाई करवाई जा चुकी 3442 एवं ईटीटी की 1273 पदों के काउंसलिंग के बाद जल्द नियुक्ति पत्र देने के आदेश दिए थे, मगर एक महीना बीतने के बाद भी नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए गए। इस मौके पर गगनदीप सिंह, सुखविंदर सिंह, हरसिमरण सिंह, छिंदरपाल, राजवीर सिंह, कुलदीप कौर, नीशु गोयल, हरजीत कौर, नैंसी, सुषमा, अनुराधा, जतिंदर कौर, कुलदीप कौर, रूपीइन्द्र कौर, सर्बजीत कौर, सुनीता आदि उपस्थित रहे


News Source : Jagran (13.8.12)
***********************************
News Analysis :-
Recently it is news that a advertisement for PSTET candidates may come shortly, and it looks PSTET candidates are talking for such assurance. In mant states TET/CTET passed candidates eagerly waiting for their recruitment. NCTE guidelines made for recruitment of TET qualified candidates for implantation of RTE.

Friday, August 10, 2012

PSTET : टीईटी बेरोजगार अध्यापक अब आर-पार के मूड में


PSTET : टीईटी बेरोजगार अध्यापक अब आर-पार के मूड में




लुधियाना। सरकार की अध्यापक विरोधी नीतियों से परेशान टीईटी पास बेरोजगार अध्यापक अब आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हो गए हैं। इसके तहत 12 अगस्त को राज्य के तमाम जिलों में जिलास्तरीय रोष रैलियां की जाएंगी और सरकार के झूठे वादों से बने पुतलों को फूंका जाएगा। इसके बाद 19 अगस्त को लुधियाना में प्रदेशस्तरीय महा रोष रैली की जाएगी। यह फैसला शुक्रवार को टीईटी पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। यह बैठक लुधियाना के चतर सिंह पार्क में प्रदेश प्रधान अमनदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई।
इस अवसर पर अध्यापकों ने सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की। अध्यापकों की मुख्य मांगों में मास्टर काडर में नए पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी करना, पहले से भरती प्रक्रिया से निकल चुके उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देना इत्यादि शामिल हैं। अमनदीप ने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों में अध्यापकों के करीब पचास हजार पद खाली हैं। बावजूद इसके नौकरी न देकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। दूसरी तरफ राज्य में चालू वित्त वर्ष को शिक्षा वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। 
अमनदीप ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री समेत तमाम संबंधित अधिकारियों से कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन आश्वासनों के अलावा कुछ नहीं मिला। अब आंदोलन के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। इसलिए अब अपने हक संघर्ष के रास्ते पर चलकर ही हासिल किए जाएंगे। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव रघबीर सिंह, गुरजंट सिंह, हरिंदरजीत सिंह, रोहित बेदी, बलजिंदर शर्मा, अश्वनी कुमार, हर्ष खन्ना, जसबीर कौर, परमिंदर सिंह समेत कई लोग हाजिर थे


News Source : http://www.amarujala.com/state/Punjab/68453-6.html / Amar Ujala (11.8.12)
************************
In Punjab also TET candidates worried for their recruitment. In many states qualified candidates are available as per NCTE guidelines but recruitment not takes place.

Sunday, July 29, 2012

CTET II - 2012 : तीसरी शिक्षक पात्रता परीक्षा का भी बजा बिगुल


CTET II - 2012  : तीसरी शिक्षक पात्रता परीक्षा का भी बजा बिगुल

Third CTET Online Application shall be started from 1st  August 2012 to 31st August 2012.
Examination will be on 18th November 2012

रांची : सीबीएसई ने तीसरी शिक्षक पात्रता परीक्षा 'सीटेट' की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह परीक्षा 18 नवंबर को दो पालियों में होगी। कक्षा एक से पांच तक का शिक्षक बनने के लिए पहली पाली तथा छह से आठ तक का शिक्षक बनने के लिए दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल होना होगा। जो अभ्यर्थी कक्षा एक से आठ तक के लिए शिक्षक बनना चाहते हों, वे दोनों पालियों की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए पहली बार एक अगस्त से 31 अगस्त तक सीबीएसई या सीटेट की वेबसाइट पर आनलाइन फार्म भरे जाएंगे। सीबीएसई अबतक ऐसी दो परीक्षाएं आयोजित कर परिणाम जारी कर चुका है

उल्लेखनीय है कि निश्शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम-2009 के तहत केंद्र सरकार ने शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य कर दिया है। बाकायदा एनसीटीई ने इस पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए रेगुलेशन जारी किया है, जिसमें कक्षा एक से पांच तथा छह से आठ तक के शिक्षक के लिए अलग-अलग अर्हता तय की गई है। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने अखिल भारतीय स्तर पर शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी सीबीएसई को दी है। वहीं, राज्य स्तर पर सरकारी स्कूलों में नियुक्ति के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) आयोजित करने का प्रावधान है। झारखंड में अभी तक एक भी 'टेट' परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक नहीं हो सका है

----------

सीटेट से जिन स्कूलों में बन सकते हैं शिक्षक
- सभी निजी स्कूल
- केंद्रीय विद्यालय
-नवोदय विद्यालय


- राज्य सरकार चाहे तो 'टेट' आयोजित नहीं होने पर 'सीटेट' उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की कर सकती है शिक्षक पद पर नियुक्ति


News Source : http://www.jagran.com/jharkhand/ranchi-9517287.html / Jagran ( 29.7.12)
***********************************
Candidates can appear again to improve their scores in CTET examination.
This is 3rd CTET examination.
About CTET / TET Examination -

See Notification of NCTE - http://www.ncte-india.org/RTE-TET-guidelines[1]%20(latest).pdf



Qualifying marks  
9 A person who scores 60% or more in the TET exam will be considered as TET pass. School managements (Government, local bodies, government aided and unaided)   
(a) may consider giving concessions to persons belonging to SC/ST, OBC, differently abled persons, etc., in accordance with their extant reservation policy; 



(b) should give weightage to the TET scores in the recruitment process; however, qualifying the TET would not confer a right on any person for recruitment/employment as it is only one of the eligibility criteria for appointment



11 The appropriate Government should conduct a TET at least once every year. The  Validity Period of TET qualifying certificate for appointment will be decided by the appropriate Government subject to a maximum of seven years for all categories. But there will be no restriction on the number of attempts a person can take for acquiring a TET Certificate. A person who has qualified TET may also appear again for improving his/her score. (Pt.No. 11)

CTET/SSA Chandigarh : अब अगस्त में होगी शिक्षक भर्ती



CTET/SSA Chandigarh : अब अगस्त में होगी शिक्षक भर्ती

SSA Chandigarh Recruitment Processs is cancelled in Middle of Process.
State  TET Examination Pass candidates are not eligible for Union Territory posts.

Now SSA Chandigarh follow NCTE Rule , See News -

चंडीगढ़। शिक्षा विभाग ने सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) के तहत चल रही 653 जेबीटी शिक्षकों की भरती प्रक्रिया को बीच में ही रद कर दिया है। बुधवार को एसएसए की गवर्निंग बाडी की मीटिंग में यह फैसला हुआ है। अमर उजाला ने ही शिक्षकों की भरती प्रक्रिया रद किए जाने की खबर को सबसे पहले प्रकाशित किया था। भर्ती में नियमों के विपरित सीटीईटी के अलावा स्टेट पास वालों को भी योग्य माना गया था

मार्च में विभाग की ओर से जीबीटी पदों के लिए निकाले विज्ञापन में पंजाब और हरियाणा राज्य के स्टेट एलिजिबिलटी टेस्ट (स्टेट) पास युवाओं को भी आवेदन की छूट दे दी थी, जबकि एनसीईटी नियमों के तहत यूटी में सिर्फ सीटीईटी को योग्य माना गया है। इस फैसले पर 50 लोगों ने हाईकोर्ट में केस दायर कर दिया था। शिक्षा विभाग को आखिर में अपना फैसला वापिस लेना पड़ा। विभागीय सूत्रों के अनुसार अब एसएसए भरती में एनसीटीई नियमों को ही माना जाएगा

अगस्त में 877 पदों की भरती
शिक्षा विभाग ने एसएसए के तहत अगस्त के पहले सप्ताह में 877 नए शिक्षकों की भरती की तैयारी शुरू कर दी है। इन पदों के लिए सीटीईटी पास होना अनिवार्य होगा। जानकारी अनुसार जेबीटी के 653 के अलावा टीजीटी के 224 पद भी भरे जाएंगे। टीजीटी पदों का विज्ञापन दो-चार दिन के अंतराल में निकाला जाएगा।


कोट्स
एसएसए शिक्षकों की भरती के लिए अगस्त के पहले सप्ताह में विज्ञापन जारी होगा। एनसीटीई नियमों को ही लागू किया जाएगा।
- उपकार सिंह ( डीपीआई स्कूल)



************************
It looks teachers recruitments under RTE are highly affected with court's decision.
It is heard KVS matter disposed of in CAT (Central Administrative Tribunal) to conduct main/descriptive examination as process change in middle is against rules.
If anybody have CAT's decision copy/news, kindly inform through comments on this blog.

Thursday, July 19, 2012

PSTET : टीईटी पास अध्यापकों की नियुक्ति के फैसले का स्वागत


PSTET : टीईटी पास अध्यापकों की नियुक्ति के फैसले का स्वागत


श्री मुक्तसर साहिब : टीईटी पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन की बैठक वीरवार को रेडक्रास भवन में हुई। यूनियन के जिला प्रधान तेगबीर सिंह की अगुवाई में हुई इस बैठक दौरान राज्य सरकार द्वारा एक माह के भीतर टीईटी पास अध्यापकों की नियुक्ति के सरकार के फैसले का स्वागत किया गया

इस अवसर पर जिला प्रधान ने बताया कि 16 जुलाई को मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के साथ उनके निवास पर यूनियन के शिष्टमंडल की बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने एक माह के भीतर पांच हजार नए अध्यापक भर्ती करने और गत वर्ष घोषित 3442 पदों के लिए नियुक्ति पत्र देने का आश्वासन दिया। जिला प्रधान ने यूनियन की मांगों का समर्थन करने वाले कर्मचारी भलाई बोर्ड के चेयरमैन सुरिंदर सिंह पहलवान व अध्यापक दल के प्रधान हरदेव सिंह जवंदा का भी आभार जताया गया। इस मौके पर प्रदीप मित्तल, तेज राम, परमात्मा सिंह, गुरप्रीत गुरुसर, रिंकू, बलविंदर मलोट, सरबजीत सिंह लंबी, सुखदीप सुखना अबलू, कुलजीत कौर व डोली वधवा सहित अन्य लोग मौजूद थे


News Source : http://www.jagran.com/punjab/muktsar-9484864.html / Jagran (19.7.12)
********************************
After all PSTET (Punjab State Teacher Eligibility Test ) pass candidate's effort works, And Punjab Government  agreed to appoint 5000 new teaches + 3442 posts announced last year, in a month.


We hope UP Government also take a good decision considering future of TET candidates.

Tuesday, June 26, 2012

PSTET : टीईटी पास उम्मीदवारों ने रैली निकाली, ज्ञापन सौंपा


PSTET : टीईटी पास उम्मीदवारों ने रैली निकाली, ज्ञापन सौंपा

जालंधर : अध्यापक योग्यता परीक्षा (टीईटी) पास उम्मीदवारों ने सरकारी की वादाखिलाफी के विरुद्ध सोमवार देश भगत यादगार हाल से डीसी दफ्तर तक रैली निकाल एसडीएम वन इकबाल सिंह संधू को मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर टीईटी उत्तीर्ण उम्मीदवारों ने जीपीओ के बाहर 15-20 मिनट तक सड़क जाम कर सरकार के वायदों के पिटारे को फूंका। टीईटी उम्मीदवारों ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि नियुक्ति पत्र न दिए गए तो वे इसी महीने सरकार के खिलाफ संघर्ष करेंगे।

रैली देश भगत यादगार हाल से शुरू होकर प्रेस क्लब, जीपीओ, शास्त्री मार्किट, न्यू कोर्ट से होते हुए डीसी दफ्तर पहुंची। इस मौके पर टीईटी पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन के प्रधान मनजिंदर सिंह, किरण, मनजीत कुमार, ज्योति, सुमन दीप सिंह, अर्शदीप सिंह सहित अन्य टीईटी पास उम्मीदवार शामिल हुए।

News Source : http://www.jagran.com/punjab/jalandhar-city-9407030.html / Jagran ( 25.6.12)
****************************
Everywhere TET/CTET pass candidates are upset for jobs, e.g. UP, Punjab, Haryana, Uttranchal etc.
Candidates are saying as per RTE norms they passed TET/CTET exam, but they are still jobless.
Every year CTET/TET exam conducted. And candidates can sit again to improve score. But it is costlier approach for Unemployed youths, As they have to pay exam fee every year.

Friday, June 8, 2012

वीरू' बने शिक्षक चढ़ गए पानी की टंकी पर


वीरू' बने शिक्षक चढ़ गए पानी की टंकी पर 

भास्कर न्यूज  भदौड़ (बरनाला)

प्रदेशभर से अध्यापक वर्ग ने शुक्रवार को शिक्षामंत्री सिकंदर सिंह मलूका की कोठी का घेराव करने के प्रोग्राम बनाया हुआ था। पुलिस ने अध्यापकों को जगह-जगह रोक लिया लेकिन कुछ अध्यापक संगठन पुलिस को चकमा देकर आगे बढ़ गए। गांव नैणेवाल में एकत्रित होकर आ रहे एसएसए व रमसा अध्यापकों को पुलिस ने उन्हें वहीं पर ही रोक लिया। इससे तैश में आए अध्यापक गांव नैणेवाल की जलापूर्ति विभाग की टंकी पर चढ़ गए और अनिश्चितकाल के लिए टंकी पर ही रहने का ऐलान कर दिया। टंकी पर चढ़े अध्यापकों निर्भय सिंह, राकेश कुमार, लखबीर सिंह, बलविंदर सिंह, परमजीत सिंह, मेघराज सिंह, राहुल कुमार ने बताया कि उनका महीना भत्ता 32 हजार के करीब बनता है, पर सरकार उन्हें उसमें से 16500 दे रही थी। केंद्र सरकार के 32 हजार से 35 फीसदी पंजाब सरकार की ओर से दिया जाना था लेकिन कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया। 

PSTET : बैठक रही बेनतीजा, फिर जाम हुआ एनएच



PSTET : बैठक रही बेनतीजा, फिर जाम हुआ एनएच


Punjab State Teacher Eligibility Test News :
No solution arrives between TET Candidates and Education Minister Sikandar Singh Maluka.
TET Candidates jammed National Highway once again.
Some TET Candidates sitting on water tank from last 5 days.
रामपुराफूल (बठिंडा),
चंडीगढ़ स्थित सचिवालय में बुधवार की शाम शिक्षामंत्री सिकंदर सिंह मलूका के साथ हुई बैठक बेनतीजा रहने पर टीईटी पास अध्यापकों ने रामपुराफूल नेशनल हाइवे पर वीरवार सुबह दस बजे धरना दिया। इससे तीन दिनों बाद खुला यह मुख्य मार्ग फिर से अवरुद्ध हो गया। उधर, रविवार से लहरा धूरकोट की वाटर व‌र्क्स टंकी पर चढ़े अध्यापक वीरवार को पांचवें दिन भी जमे रहे। हालांकि दो दिनों की वर्षा के बाद मौसम भी साथ दे रहा है

टीचर एलीजिबिलिटी टेस्ट पास अध्यापक यूनियन के चेयरमैन अमनदीप, महासचिव रघवीर, कोर कमेटी मेंबर प्रिंस अरोड़ा का छह सदस्यीय शिष्टमंडल बुधवार को चंडीगढ़ सचिवालय में शिक्षामंत्री सिकंदर सिंह मलूका व शिक्षा सचिव हुसन लाल से मिला। शिक्षामंत्री ने इन्हें जल्द नोटिफिकेशन जारी करने का आश्वासन दिया किंतु शिक्षक ठोस कार्रवाई पर अड़ गए। उन्होंने कहा कि अध्यापकों को नियुक्ति पत्र का बंदोबस्त करें या फिर मीडिया के सामने टीईटी पास शिक्षकों को नौकरी देने संबंधी नोटिफिकेशन का बयान दें। शिक्षामंत्री ने इसे कोई खास तवज्जो नहीं दी। शिष्टमंडल ने अपने संघर्षरत साथियों को बैठक के बेनतीजा रहने की खबर दी तो संघर्ष तेज कर दिया गया। विगत तीन दिनों के बाद प्रशासन के आग्रह पर हटाया धरना फिर बुधवार सुबह 10 बजे नेशनल हाइवे पर लग गया और शिक्षकों ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए चक्का जाम कर दिया।

दूसरी ओर, बीते रविवार से लहरा धूरकोट की वाटर व‌र्क्स टंकी पर अध्यापक डटे हुए हैं। पिछले पांच दिनों से टंकी पर आधा दर्जन युवतियों समेत जहां 21 अध्यापक टंकी पर जमे हैं जबकि 15-20 अध्यापक सीढि़यों पर बैठे हैं। अध्यापक अपने आंदोलन पर डटे हैं और शिक्षा विभाग भी उन्हें आश्वासन ही दे रहा है। आंदोलन के लंबा खिंचने से पुलिस प्रशासन की जान पर बनी है और सामान्य जन भी चक्का जाम की परेशानी झेल रहा है


News Source : Jagran.com (8.6.12)

Thursday, June 7, 2012

PSTET : टीईटी अध्यापक चौथे दिन भी डटे रहे टंकी पर


PSTET : टीईटी अध्यापक चौथे दिन भी डटे रहे टंकी पर

Punjab State Teacher Eligibility Test News : TET Unemployed wants Job
रामपुराफूल (बठिंडा) :
मुख्यमंत्री से नौकरी का आश्वासन अथवा शिक्षामंत्री से नोटिफिकेशन की मांग पर अड़े टीईटी पास बेरोजगार अध्यापक बुधवार को चौथे दिन भी लहरा धूरकोट की वाटर व‌र्क्स टंकी पर डटे रहे। यूनियन की कोर कमेटी का छह सदस्यीय शिष्टमंडल एडीसी जनरल के निर्देश पर शिक्षामंत्री से बैठक को चंडीगढ़ रवाना हुआ किंतु देर शाम तक जहां बैठक के परिणाम का खुलासा नहीं हुआ और संघर्ष जारी रहा। एडीसी जनरल राजीव पराशर के समझान पर नेशनल हाइवे पर जाम लगाए बैठे अध्यापकों ने धरना उठा लिया जिससे यातायात बहाल हो गया।




































टीचर एलीजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) पास अध्यापक यूनियन के सदस्य बीते रविवार से नियुक्ति की मांग को लेकर लहरा धूरकोट की वाटर व‌र्क्स टंकी पर चढ़े हुए हैं। आधा दर्जन युवतियों समेत जहां 21 अध्यापक टंकी पर जमे हैं, वहीं 15-20 अध्यापक सीढि़यों पर बैठे हैं। विगत तीन दिनों से प्रशासन का शिक्षामंत्री से बैठक का समय दिलाने का भरोसा बुधवार को रंग लाया। चेयरमैन अमनदीप, महासचिव रघवीर एवं कोर कमेटी सदस्य प्रिंस अरोड़ा पर आधारित छह सदस्यीय कोर कमेटी शिक्षामंत्री से बैठक के लिए चंडीगढ़ रवाना हुई जबकि अन्य सदस्य टंकी पर ही रहे। इस धरना-प्रदर्शन में अध्यापकों के अभिभावक भी आ डटे। अनशनकारियों के लिए भाकियू उगराहां के जगजीत सिंह भूंदड़ एवं लहराधूरकोट की जनता जहां इनके खाने-पीने का बंदोबस्त कर रही हैं, वहीं महिलाएं भी धरना-प्रदर्शन में बैठ गई

सरपंच प्रीतम सिंह, सरपंच सुखपाल सिंह, सरपंच राजपाल सिंह, मेंबर पंचायत निरंग सिंह, नंबरदार मलकीत सिंह आदि ने प्रशासन से अपनी तकलीफ बताई कि सड़क जाम होने से भारी वाहन गांव की गलियों से गुजर रहे हैं जिससे गांव की पुलियों, गलियों का नुकसान हो रहा है। इस पर बीच-बचाव में उतरे प्रशासन की ओर से धरनास्थल पर एडीसी जनरल राजीव पराशर पहुंचे और आंदोलनकारियों को जनजीवन की बहाली का वास्ता देते हुए शिक्षामंत्री से बैठक का भरोसा दिया। इस पर अध्यापकों ने धरना उठा लिया जिससे तीन दिनों से रुका नेशनल हाइवे का यातायात बहाल हुआ। अध्यापकों ने टंकी के आसपास डेरा जमा रखा है

News Source : Jagran.com (7.6.12)

Wednesday, June 6, 2012

PSTET : टंकी पर चढ़े अध्यापकों पर हावी हो रही हताशा



PSTET : टंकी पर चढ़े अध्यापकों पर हावी हो रही हताशा

Punjab State Teacher Eligibility Test News :
 रामपुराफूल (बठिंडा)
बचपन में मां-बाप ने कहा था बच्चों लगन से पढ़ाई करोगे तो बड़े होकर भविष्य की चिंता नहीं रहेगी। नसीहत को गांठ बांध कर दिन-रात पढ़ाई की। अच्छे अंक भी लिए, प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन..। इतना कहते-कहते बेरोजगार टीईटी अध्यापकों की आंखें भर जाती हैं और साथ ही चेहरे पर साफ झलक उठती है भविष्य को लेकर इनकी हताशा

सरकारी अनदेखी का दर्द झेल रहे ये बेरोजगार अध्यापक तीन दिनों से चिलचिलाती धूप व अंधेरी रातों में पानी की टंकी पर बैठ सरकार का ध्यान खींचने में लगे हैं। रोजगार की आस में चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी के थपेड़े झेलते हुए बीच सड़क धरने पर बैठी फिरोजपुर की टीईटी पास रेणुका धीमा व पटियाला निवासी हरमनप्रीत कौर से बात करते ही उनकी आंखें छलछला उठीं। फिर भी दिल में जोश उफान पर है। मन में हसरत यही कि घर जाएं तो बेरोजगार का खिताब पीछे छोड़कर।

अपने अन्य साथियों के साथ बीते तीन दिनों से गांव लहरा धूरकोट के नेशनल हाइवे पर धरने पर बैठी दोनों ही लड़कियों ने बीएड तथा टीईटी पास करने के अलावा पोस्ट ग्रेजुएशन तथा नेट भी पास किया हुआ है। दोनों अध्यापिकाओं के अलावा धरने पर बैठे कई ऐसे अन्य अध्यापक-अध्यापिकाएं भी हैं जिन्हें बीएड तथा टीईटी पास करने के अलावा नेट, एमफिल, एमएड आदि डिग्रियां पास कर रखी हैं

टीईटी पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन के नेताओं ने कहा कि बीएड तथा अन्य कई प्रकार की उच्च शैक्षणिक योग्यता के बावजूद राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग द्वारा उनकी योग्यता पर विश्वास न करते हुए उनका शिक्षक योग्यता टेस्ट टीईटी लिया गया तथा उन्हें कहा गया कि टेस्ट क्लीयर करने वाल अध्यापकों को जल्द ही भर्ती कर लिया जाएगा किंतु एक साल बीतने पर भी सरकार टालमटोल कर रही है। यूनियन सदस्यों ने कहा कि अब उनके सब्र का प्याला भर चुका है तथा अब उनका संघर्ष करो या मरो के मुहाने पर आ पहुंचा है जोकि नोटिफिकेशन होने तक जारी रहेगा।


News Source : Jagran.com (6.6.12)

PSTET : Teachers' protest enters day 3


PSTET : Teachers' protest enters day 3


Punjab State Teacher Eligibility Test News :
BATHINDA: Demanding jobs, hundreds of unemployed teachers blocked the Bathinda-Chandigarh highway while others climbed atop a water tank on the third consecutive day on Tuesday. A teacher slit the wrist while another fell unconscious due to the summer heat.

The village panchayat denied providing food to the protesters though some villagers attached with the bhartiya kisan unions fed them. With the highway closed, the traffic was diverted through neighbouring villages. 45 union members, including 20 women, stayed put on the tank top, nearly 100 foot high. The warm high-velocity winds and the extreme temperature have affected their health.

Union chairman Amandeep Singh said, "In 2009, about 2.5 lakh candidates appeared for the teacher eligibility test but just 9,000 cleared the exam. Government did not provide us any jobs though 40,000 vacancies are available across the state." Village sarpanch Rajpal Singh confirmed that they have stopped supplying food to the agitators.


News Source : timesofindia.indiatimes.com (6.6.12)

Tuesday, June 5, 2012

PSTET : तीसरे दिन भी टंकी पर डटे रहे


PSTET : तीसरे दिन भी टंकी पर डटे रहे


रोजगार की मांग कर रहे टीईटी पास बेरोजगार अध्यापकों का आंदोलन मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। नतीजतन तीसरे दिन भी दो दर्जन अध्यापक लहरा धूरकोट की वाटर व‌र्क्स की टंकी पर डटे रहे, जबकि अन्य साथियों का बठिंडा-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर धरना-चक्का जाम भी जारी रहा।

उधर, जहां 17 किसान मजदूर समेत विभिन्न संगठनों ने अध्यापकों के संघर्ष का समर्थन किया है, वहीं गांव लहरा धूरकोट के इलाके की दो अन्य पंचायतों में इस संघर्ष के प्रति रोष पनपने लगा है। वहीं आज इस संघर्ष में अध्यापकों के अभिभावकों ने भी शिरकत की। बताया जाता है कि पानी की टंकी पर चढ़े हर्ष कुमार खन्ना की प्रचंड गर्मी के चलते तबीयत बिगड़ गई

चक्का जाम किए बैठे अध्यापकों को संबोधित करते हुए यूनियन के चेयरमैन अमनदीप, महासचिव रघवीर एवं कोर कमेटी सदस्य प्रिंस अरोड़ा ने दोहराया कि जब तक अध्यापक परीक्षा पास अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देने का भरोसा नहीं दिया जाता अथवा मुख्यमंत्री स्तर की बातचीत तय नहीं होती, उनका संघर्ष जारी रहेगा। यूनियन ने सरकार को चुनौती देते कहा कि अगर सरकार का खजाना खाली है तो बिना वेतन भी तीन-तीन महीने नौकरी करने को तैयार हैं।

भाकियू के प्रांतीय नेता बूटा सिंह बुर्ज गिल, लोक मोर्चा के महासचिव जगमेल सिंह व किसान नेता काका कोटड़ा ने कहा कि सरकार अध्यापकों के मसले का तुरंत निराकरण करे। इधर तीन गांवों की पंचायतों ने आवाजाही बहाल करने की मांग उठाई है। सरपंच प्रीतम सिंह, सरपंच सुखपाल सिंह, सरपंच राजपाल सिंह, मेंबर पंचायत निरंग सिंह, नंबरदार मलकीत सिंह आदि के हस्ताक्षरयुक्त इस मांग पत्र में उन्होंने अपनी तकलीफ बताते कहा कि सड़क जाम होने से भारी वाहन गांव की गलियों से गुजर रहे हैं जिससे गांव की पुलियों, गलियों का नुकसान हो रहा है, वहीं बड़ा हादसा की आशंका भी बराबर बनी हुई है।

News : Jagran (5.6.12)

Monday, June 4, 2012

PSTET : टंकी पर चढ़े टीईटी पास अध्यापक


PSTET : टंकी पर चढ़े टीईटी पास अध्यापक

Punjab State Teacher Eligibilitry Test (TET) News :
रामपुराफूल (बठिंडा)
लगातार चार घंटे तक नेशनल हाइवे जाम करने पर भी सरकार व प्रशासन की ओर से 'सहयोग का हाथ' नहीं उठने पर गुस्साए टीईटी पास बेरोजगार अध्यापक वाटर व‌र्क्स की टंकी पर जा चढ़े। आत्मदाह की चेतावनी देते हुए टंकी पर चढ़े इन 21 अध्यापकों में आधा दर्जन युवतियां भी शामिल हैं। प्रशासन की ओर से इन्हें 10 जून को मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री से बैठक का भरोसा दिलाया जा रहा है किंतु अध्यापक एक-दो दिन में बैठक लेने की मांग पर डटे हैं
टीईटी पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन की ओर से रविवार को आयोजित प्रांतीय रोष रैली में राज्य भर से सैकड़ों की तादाद में अध्यापक दाना मंडी में एकत्र हुए, जहां से शहर भर में रोष मार्च निकालते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। रोष रैली ने स्टेल्को फाटक की ओर रुख किया और दोपहर लगभग एक बजे नेशनल हाइवे पर धरना लगाकर जाम लगा दिया। लगातार चार घंटे तक प्रचंड गर्मी में डटे रहने पर भी सरकार व प्रशासन की ओर से 'समझौते' का आश्वासन न मिला।
हालांकि एसडीएम भूपेंद्र सिंह सरां ने कोर कमेटी के चेयरमैन अमनदीप सिंह, महासचिव रघवीर सिंह व अश्विनी कुमार से बातचीत करके इन्हें 10 जून को मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री से बैठक करवाने का भरोसा दिया किंतु अध्यापकों ने एक-दो दिन में बैठक की जिद पकड़ ली। प्रशासन के इसमें असमर्थता जताने पर अध्यापक ताव खा गए किंतु पुलिस प्रशासन की ओर से किए गए माकूल बंदोबस्त की बदौलत वे चाहकर भी कुछ न कर पाए।
धीरे-धीरे अध्यापकों ने शहर से तीन किमी दूर स्थित लहरा धूरकोट की ओर रुख किया और वाटर व‌र्क्स की टंकी पर एक साथ 21 अध्यापक जा चढ़े। इनमें हर्ष कुमार, परमिंदर, कुलदीप दातेवास, सुनील नरूला, जसवीर कौर, पूनम शर्मा, हरविंद्र सिंह, हरजाप सिंह, महेंद्र सिंह, अमृतपाल कौर, सुखजिंद्र कौर आदि प्रमुख हैं। सूचना पाकर तहसीलदार गुरमेल सिंह व डीएसपी रणदीप सिंह मान दल-बल समेत घटनास्थल पर पहुंचे।
कोर कमेटी के चेयरमैन अमनदीप सिंह, महासचिव रघवीर सिंह व अश्विनी कुमार ने कहा कि टीईटी पास किए उन्हें एक साल से अधिक हो गया है किंतु वे आज भी बेरोजगार हैं। सरकार की ऐसी नीतियां युवाओं को हताश करती हैं, पहले टीईटी का फंडा अपनाया और अब नौकरी के लिए तड़पाया जा रहा है। सरकार की इसी दमनकारी नीतियों की बदौलत उन्हें ऐसा कदम उठाना पड़ रहा है
रोष प्रदर्शन में नौजवान भारत सभा के सुमीत, लोक मोर्चा से जगमेल सिंह, सुखविंदर सिंह, टीईटी अध्यापक यूनियन से जगसीर सिंह सहोता, सर्वशिक्षा अभियान अध्यापक यूनियन से बेअंत सिंह, भाकियू उगराहां से शिंगारा सिंह मान, स्पेशल ट्रेनर यूनियन से नवजोत ज्योति आदि का योगदान रहा।

News : Jagran (3.6.12)
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/punjab/4_2_9330262.html

Monday, May 28, 2012

CTET / HTET / PSTET : Another recruitment of teachers under HC lens

CTET / HTET / PSTET : Another recruitment of teachers under HC lens

SSA Chandigarh Recruitment News :

Chandigarh Yet another recruitment of teachers by the UT Administration has come under the scanner of the Punjab and Haryana High Court.
For allegedly allowing “less qualified” teachers from Punjab and Haryana to compete for the posts of JBT teachers in Chandigarh, the High Court has asked the UT Administration to explain.

Also, notices have been issued to Punjab, Haryana, National Council for Teachers Education (NCTE); Director, State Institute of Education; and Secretary, Sarva Shiksha Abhiyan Society. The notices were issued on a joint petition filed by as many as 53 candidates contesting for the JBT posts.

Issuing notices, the High Court has made it clear that the final claim of the petitioners will be subject to the outcome of the petition filed by them.

The petitioners have demanded setting aside of the decision of Chandigarh Administration for opening and allowing the candidates from Haryana and Punjab who have cleared Teacher Eligibility Test (TET) of their respective states to compete for the posts of JBT teachers on contract basis. An advertisement to this effect was issued by the administration on March 13.

Advocate A P S Shergill, counsel for the petitioners, has submitted that the decision to allow teachers from Punjab and Haryana for the JBT posts is totally contrary to the principles of law and against the basic criteria of appointment that is required to be followed.

Shergill contended that as per rules, the candidates who had cleared the Central Teachers Eligibility Test (CTET) were eligible to compete for the posts of JBT teachers in any Union Territory. The petitioners submitted that teachers from Punjab and Haryana who had cleared TET were “less qualified” than those who had cleared CTET.

Levelling serious allegations, Shergill said the babus of Chandigarh Administration were trying to accommodate their favourites from Punjab and Haryana in the administration by “illegally” allowing them to compete for the posts of JBT teachers.

The petitioners have also submitted that the UT Administration has allowed teachers from Punjab and Haryana contrary to the NCTE norms.

Raising an alternative demand, the petitioners have sought directions from the High Court to “Haryana and Punjab to allow the CTET candidates to participate in the selection process in their respective states at par with their own state-level TET selection process if their candidates are allowed to compete in the present selection process”.

The petitioners have submitted that candidates from Chandigarh are not allowed to compete for JBT posts in Punjab and Haryana since the states emphasise domicile.

“Punjab and Haryana governments are not allowing CTET cleared candidates from Chandigarh or other parts of India, because they are following the NCTE rules which UT is not following,” read the petition.

The respondents have been given time till the first week of July to respond to the allegations levelled by the petitioners.

Teachers recruitment in Chandigarh under HC scanner


Teachers recruitment in Chandigarh under HC scanner




CHANDIGARH: The recent recruitment of teachers by the Chandigarh administration has come under the scanner of Punjab and Haryana High Court after a petition was filed against it.

The High Court has sought explanation from the UT administration for allegedly allowing “less qualified” teachers from neighbouring Punjab and Haryana to compete for the posts of JBT teachers advertised by the administration on March 13.

HC has also issued notices to Punjab, Haryana, National Council for Teachers Education( NCTE), Director, and Secretary of Sarva Shiksha Abhiyan (SSA). A joint petition has been filed by as many as 53 candidates who had contested for JBT posts.

The petitioners have even demanded that decision of UT administration to allow Punjab and Haryana candidates who cleared Teacher Eligibility Test(TET) of their concerned states should be annulled.

The petitioners counsel, Advocate APS Shergill, submitted that UT’s decision to allow the teachers from neighbouring states is in complete contrast to the principles of law and against the basic criteria of appointment.

Shergill said that since Chandigarh is under central government , the candidates who had cleared the Central Teachers Eligibility Test(CTET) were eligible for the posts of JBT teachers in any UT.  The petitioners have also submitted that teachers from Punjab and Haryana who had cleared TET were less qualified.

Shergill even said that Chandigarh babus had been trying to accommodate their own favourites from Punjab and Haryana using illegal means to allow them for the posts of JBT teachers. Apart from that, it has also been submitted that the decision to allow teachers from Punjab and Haryana is contrary to the NCTE norms.

The petitioners have raised an alternative demand as well, that if the candidates from Punjab and Haryana to allowed to participate in the recruitment with their state level TET, then CTET candidates should also be allowed to participate in recruitment in the two states.

The candidates from Chandigarh are not allowed for JBT posts in Punjab and Haryana as the two states emphasize domicile for their respective states.

The petition reads, “Punjab and Haryana governments are not allowing CTET cleared candidates from Chandigarh or other parts of India, because they are following the NCTE rules which UT is not following.”

The respondents have to reply till the first week of July.


Source : .punjabnewsline.com (28.5.12)

Saturday, May 26, 2012

PSTET : टीईटी अध्यापक यूनियन की बैठक आज


PSTET : टीईटी अध्यापक यूनियन की बैठक आज



Punjab State Teacher Eligibility Test News :

संवाद सूत्र आनंदपुर साहिब : अध्यापन योग्यता व टेस्ट पास अध्यापक यूनियन की एक बैठक 27 मई को चीमा पार्क में सुबह 10 बजे होगी। यह जानकारी अध्यापक योग्यता टेस्ट पास अध्यापक यूनियन के जिला प्रधान बलविंदर सिंह व मीत प्रधान अर्शदीप सिंह ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने कहा कि बैठक में जून
सामूहिक तौर पर दी उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय बैठक में 5 जून को रामपुरा फूल में होने वाली प्रदेश स्तरीय रैली के उपरांत भूख हड़ताल शुरू करने संबंधी रणनीति पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला रूपनगर के समूह अध्यापन योग्यता टेस्ट पास अध्यापक इस जिला स्तरीय बैठक में भाग लें, ताकि हक के प्रति प्रयास शुरू किए जा सकें।
News : Jagran (26.5.12)

Sunday, May 13, 2012

PSTET Punjab : TET Pass Teachers Union demands for filling up the posts on merit



PSTET Punjab : TET Pass Teachers Union demands for filling up the posts on merit


Punjab State Techer Eligibility Test News -

FEROZEUR: The education department seems to be losing its grip over its policies.

Almost daily the teachers of almost all the categories are demonstrating to protest for acceptance of their demands. It has been observed that the recruitment policies are not properly framed resulting in protests, demonstrations, agitations etc. There is need to issue clear instructions at the time of recruitment of teachers in any category to avoid any controversy and consequences at a later stage.  Only the long term policies are successful if they properly studied before implementation.

In this context, now the TET Pass Teachers Union has come forward and staged a strong protest at a meeting in the Saragarhi Complex for filling the posts advertised before the TET on the basis of merits.

Addressing the protestors, Pardip Singh Baboo, Ramit Goyal, Sunil and Sikandar warned the government to immediately give appointment letters to the teachers who have passed the eligibility test failing which they will intensify the agitation in whole of the Punjab.


News : punjabnewsline.com (13.5.12)

Tuesday, April 10, 2012

PSTET - Punjab State Teacher Eligibility Test , 7200 TET passed candidates will be appointed soon


'टीईटी पास 7200 शिक्षक जल्द भर्ती होंगे'


(PSTET - Punjab State Teacher Eligibility Test , 7200 TET passed candidates will be appointed soon )

हमारे संवाददाता, पटियाला : अध्यापक दल ने शिक्षा मंत्री सिकंदर सिंह मलूका से मिलकर मांग की है कि ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में खाली पड़े शिक्षकों के पद जल्द भरे जाएं ताकि शिक्षा अधिकार कानून 2013 को उचित तरीके से लागू किया जा सके। कानून के मुताबिक 30 विद्यार्थियों के पीछे एक शिक्षक लगाने का नियम है। इसके अलावा शिक्षकों का डेपूटेशन सिस्टम खत्म किया जाए, शिक्षकों के तबादले साल में एक बार में ही किए जाएं। शिक्षा मंत्री सिकंदर सिंह मलूका ने अध्यापक दल के सदस्यों को आश्वासन दिया है कि डीडी पावर का संकट खत्म करके अगले साल से सारा काम रेगुलर कर दिया जाएगा और आगे कभी भी डीडी पावरों का झंझट नहीं रहेगा। उन्होंने यह भी कहा है कि जल्द ही 7200 टीचर इलीजिबिल्टी टेस्ट (टीईटी) पास शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। निजी स्कूलों की लूट खसोट बंद की जाएगी, बीपीईओ व अन्य खाली पद भी जल्द भरे जाएंगे। उनको मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में चेयरमैन सुरिंदर सिंह पहलवान, जगतार सिंह टिवाणा, तरनजीत सिंह सिद्धू, गुरजीत सिंह संधू, अमनिंदर बाबा, अमरजीत सिंह, परमजीत पम्मा, करनैल सिंह तेजा, हरविंदर सिंह मौजूद रहे


News : Jagran (4.4.12)

Tuesday, March 27, 2012

Supreme Court Judgement : Writ against Teacher Eligibility Test (TET) is Dismissed And Weightge of Experience is Quashed, Petition Dismissed

Supreme Court Judgement : Writ against Teacher Eligibility Test (TET) is Dismissed And Weightge of Experience is Quashed, Petition Dismissed

Teacher Eligibility Test is Compulsory , And Guest Teacher Experience weightage quashed ( A decision of Highcourt Punjab & Haryana Maintained )

1
ITEM NO.55 COURT NO.6 SECTION IVB
S U P R E M E C O U R T O F I N D I A
RECORD OF PROCEEDINGS
Petition(s) for Special Leave to Appeal (Civil) No(s).29755/2010
(From the judgement and order dated 06/04/2010 in CWP
No.13045/2009 of The HIGH COURT OF PUNJAB & HARYANA AT CHANDIGARH)
MAHENDER KUMAR & ORS. Petitioner(s)
VERSUS
STATE OF HARYANA & ORS. Respondent(s)
(With prayer for interim relief and office report)
WITH SLP(C) NO. 24882 of 2010
(With appln.(s) for intervention and permission to file rejoinder
affidavit and with prayer for interim relief and office report)
with
I.A.No.1162 (Appln.for intervention)
SLP(C) NO. 24884 of 2010
(With appln.(s) for deletion of the name of petitioner and office
report)
SLP(C) NO. 24883 of 2010
(With office report)
SLP(C) NO. 25010 of 2010
(With office report)
Date: 21/02/2012 These Petitions were called on for hearing today.
CORAM :
HON'BLE MR. JUSTICE G.S. SINGHVI
HON'BLE MR. JUSTICE SUDHANSU JYOTI MUKHOPADHAYA
For Petitioner(s) Mr.Shish Pal Laler, Adv.
Mr.N.P.Midha, Adv.
Mr. Balbir Singh Gupta,A.O.R.(Not Present)
For Respondent(s) Mr.P.P.Rao,Sr.Adv.
For RR Nos.1 & 3 Dr. Monika Gusain,Adv.
Mr.Hari Om Yaduvanshi, Adv.
For RR No.4 Mr.D.S.Chauhan, Adv.
Mr.Rajinder Juneja, Adv.
For RR No.2 Mr. John Mathew,Adv.
Mr. Kamal Mohan Gupta,Adv.

UPON hearing counsel the Court made the following
O R D E R
2
The IA No. 38 for deleting the name of petitoner no.
2852, i.e., Chaman S/o Dharamvir in SLP(C) No. 24884 of 2010 is
allowed in terms of the prayer.
These petitions are directed against order dated
06.04.2010 passed by the Division Bench of the Punjab and Haryana
High Court whereby the exemption granted to the Guest Faculty (Lecturers / Teachers) from passing the requirement of School Teachers Eligibility Test (for short, 'STET') for the purpose of regular appointment to Group 'B' posts and the grant of weightage
of 24 marks in lieu of the experience gained by working as Guest
Faculty was quashed.
With a view to ensure that the education of students does not suffer due to non-availability of teachers the Government of Haryana, Department of Education framed policy for recruitment of
Guest Faculty. For this purpose detailed guidelines were issued on 18.9.2006. After one year and two months, the State Government issued instructions vide circular dated 17.11.2007 to all the concerned officers to stop engaging Teachers on the Guest Faculty basis. On 2.12.2008, the Government issued guidelines for temporary adjustment of displaced Guest Teachers by way of stop gap arrangement. By circular dated 2.3.2009, the Government amended
the terms and conditions enshrined in letters dated 29.11.2005, 16.12.2005 and 27.9.2006 for engaging the Teachers on Guest Faculty.

In furtherance of the requisition received from the concerned department, the Haryana Public Service Commission (for 3 short, 'the Commission') issued advertisement no. 3 which was published in newspapers on 18.6.2009 for recruitment of 1317
Temporary Lecturers (School Cadre), HES-II (Group-B) were as under:
"Essential Qualification:
1.Essential Qualifications for the Lecturers of all Subjects except Lecturer in Chemistry, History, Maths and Pol. Science:
(i)Post Graduate Degree in relevant subject from a recognized university alongwith at least 50% marks.
(ii) Certificate of having qualified School Teacher's Eligibility Test.
(iii) Matric with Hindi / Sanskrit."

The relaxation clauses contained in the advertisement did not provide for exemption to any class / category of candidates from passing STET. However, after 15 days of the publication of
advertisement, the Commission issued corrigendum dated 3.7.2009 incorporating therein the decision taken by the State Government to give exemption to the Guest Teachers from passing STET and age relaxation apart from giving additional 6 marks for six months' experience subject to the maximum of 24 marks. The relevant portions of the corrigendum are reproduced below:

"Besides as per the decision of the State Government the guest teachers applying for these posts will be given exemption from passing the School Teachers Eligibility Test (STET) and age relaxation in the upper age limit in additional weightage for having served the department as guest teacher will be given as under:
"No weightage will given to a person who has served for less than six months.
For the six months experience 6% additional marks to be given and one percent additional will be given for every additional month of engagement subject to maximum 24 marks."

Necessary Stipulation:
In case the Hon'ble Punjab and Haryana High Court does not agree to the grant of relaxation to the guest teachers, the same will not be given to them at the time of final selection."
Respondent no. 2, viz., Ashok Kumar challenged the
corrigendum in Writ Petition No. 13045 of 2009 mainly on the ground
that the so-called policy decision taken by the State Government to
exempt the Teachers engaged as Guest Faculty from passing STET and
grant of weightage of additional marks is ultra vires the
provisions of the Haryana State Educational Lecturer School Cadre
(Group 'C') Service Rules, 1998 (for short, 'the Rules') and
Articles 14 and 16 of the Constitution because that would amount to
indirect regularisation of the services of the Teachers who were
engaged as the Guest Faculty.
In the counter filed by the State Government the
exemption granted to the Guest Faculty from clearing the STET was
justified on the premise that such test had not been conducted in
the State for many years. The grant of weightage of additional
marks was also defended on the premise that the members of the
Guest Faculty had acquired sufficient experience by working as
Lecturers / Teachers.
The Division Bench of the High Court referred to the
policy framed by the State Government to recruitment to Guest
Faculty, the relevant provisions of the Rules, the orders passed in
Writ Petition Nos. 2743/2006, 387/2007 and 5289/2007 filed by
5
Teachers appointed as the Guest Faculty and observed:

Friday, March 23, 2012

PSTET - Punjab State Teachers Eligibility Test Candidates welcome to New Recruitments of Teachers

अध्यापकों की नई भर्ती के बयान का स्वागत
Punjab PSTET : Candidates welcome to New Recruitments of Teachers (Statement given by Education Minister - Sikander Singh Maluka )

संगरूर : स्थानीय बनासर बाग में अध्यापक योग्यता परीक्षा (टीईटी) पास अध्यापक यूनियन पंजाब की एक बैठक राज्य महासचिव रघवीर सिंह की अगवाई में हुई। इस मौके पर शिक्षा मंत्री सिकंदर सिंह मलूका द्वारा अधिक से अधिक अध्यापक भर्ती करने के दिए बयान का जोरदार स्वागत किया गया।

यूनियन ने पंजाब सरकार से मांग की कि मास्टर काडर के पदों के लिए कौंसिलिंग दे चुके सभी ईटीटी पास अध्यापक (जिनकी मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर डाली जा चुकी है) को तुरंत नियुक्ति पत्र जारी किए जाए। इन पदों में 3000 के करीब और बढ़ोतरी की जाए। रघवीर सिंह ने कहा कि स्कूलों में पहले से ही 2400 के करीब पद खाली हैं और अब तरक्की होने के कारण शिक्षा विभाग में 5000 और पद खाली हो गए हैं

उन्होंने सरकार से मांग की कि उक्त निकाले 3442 पदों में 3000 और पदों की बढ़ोतरी कर सभी टेस्ट पास अध्यापकों को तुरंत नियुक्ति पत्र जारी किए जाए, ताकि सरकारी स्कूलों में पढ़ते गरीब बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो सके। 25 मार्च को जिला स्तरीय बैठक की जाएगी। इस मौके पर अमनदीप सिंह, बलजिंदर शर्मा, गुरजंट सिंह, मैडम मीना, रिपुदमनपाल, सुरिंदर सिंह, बलजिंदर सिंह, मैडम रमन मंगवाल आदि उपस्थित थे।

News : Jagran (23.3.12)

Thursday, March 15, 2012

CTET / TET Eligibility is Must for Private Schools

पास करना पड़ेगा ‘टीईटी’
(CTET / TET Eligibility is Must for Private Schools / Affiliated to CBSE )

रामपुरा फूल (बठिंडा)। सरकारी स्कूलों में अध्यापक की नौकरी के लिए अनिवार्य टीचर एटिेस्ट (टीईटी) अब प्राइवेट स्कूलों (सीबीएसई से मान्यता प्राप्त) में नौकरी के लिए भी आवश्यक हो गया है। सेन्ट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजूकेशन (सीबीएसई) ने इस बाबत एक सर्कुलर जारी कर सभी निजी स्कूलों को इसका पालन करने को कहा है। इसके लिए बोर्ड ने स्कूलों के मान्यता नियमों में भी संशोधन कर दिया है। पहली से लेकर आठवीं तक की कक्षाओं के लिए नियुक्त किए जाने वाले अध्यापक इसके दायरे में शामिल किए गए हैं।
सीबीएसई के चेयरमैन विनीत जोशी द्वारा जारी सुर्कलर नंबर एएस/सीटीईटी/एमक्यू/टीचर/2011 के अनुसार केन्द्र सरकार द्वारा लागू राइट-टू-एजुकेशन एक्ट-2009 के तहत नेशनल काउंसिल फार टीचर एजुकेशन ने जुलाई, 2011 में पहली से आठवीं कक्षा के लिए नियुक्त किए जाने वाले अध्यापकों के लिए टीईटी पास होना अनिवार्य किया था
उसके मद्देनजर सीबीएसई ने अपने से संबंधित सभी स्कूलों में अध्यापक चयन के समय उक्त टेस्ट को अनिवार्य करने का फैसला किया है। इसके लिए उम्मीदवार को केन्द्र सरकार के स्तर पर सीबीएसई द्वारा लिए जाने वाले टेस्ट या राज्य सरकारों द्वारा अपने स्तर पर लिए गए टीईटी टेस्ट में से किसी एक में पास होना जरूरी होगा। बोर्ड ने इस नियम को लागू करने के लिए स्कूलों की मान्यता के लिए बनाए गए नियमों के तहत नंबर 53 में भी तत्काल रूप से संशोधन कर दिया है।
हां, हाल ही में हमें सीबीएसई का यह सर्कुलर मिला है। अब हम इन नए नियमों के तहत ही काम करेंगे।
- परमिंदर कौर, प्रिसिंपल, दून पब्लिक सी.से. स्कूल, कराड़वाला
5 मई को होगा पांच राज्यों में टीईटी :
पंजाब समेत मणिपुर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में केन्द्रीय टीईटी आगामी 5 मई को होगा। सीबीएसई ने इन राज्यों में विधान सभा चुनाव के चलते इस टेस्ट को स्थगित कर दिया था। पांचों राज्यों में कुल 76004 उम्मीदवार यह टेस्ट दे रहे हैं।