Sunday, July 29, 2012

CTET/SSA Chandigarh : अब अगस्त में होगी शिक्षक भर्ती



CTET/SSA Chandigarh : अब अगस्त में होगी शिक्षक भर्ती

SSA Chandigarh Recruitment Processs is cancelled in Middle of Process.
State  TET Examination Pass candidates are not eligible for Union Territory posts.

Now SSA Chandigarh follow NCTE Rule , See News -

चंडीगढ़। शिक्षा विभाग ने सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) के तहत चल रही 653 जेबीटी शिक्षकों की भरती प्रक्रिया को बीच में ही रद कर दिया है। बुधवार को एसएसए की गवर्निंग बाडी की मीटिंग में यह फैसला हुआ है। अमर उजाला ने ही शिक्षकों की भरती प्रक्रिया रद किए जाने की खबर को सबसे पहले प्रकाशित किया था। भर्ती में नियमों के विपरित सीटीईटी के अलावा स्टेट पास वालों को भी योग्य माना गया था

मार्च में विभाग की ओर से जीबीटी पदों के लिए निकाले विज्ञापन में पंजाब और हरियाणा राज्य के स्टेट एलिजिबिलटी टेस्ट (स्टेट) पास युवाओं को भी आवेदन की छूट दे दी थी, जबकि एनसीईटी नियमों के तहत यूटी में सिर्फ सीटीईटी को योग्य माना गया है। इस फैसले पर 50 लोगों ने हाईकोर्ट में केस दायर कर दिया था। शिक्षा विभाग को आखिर में अपना फैसला वापिस लेना पड़ा। विभागीय सूत्रों के अनुसार अब एसएसए भरती में एनसीटीई नियमों को ही माना जाएगा

अगस्त में 877 पदों की भरती
शिक्षा विभाग ने एसएसए के तहत अगस्त के पहले सप्ताह में 877 नए शिक्षकों की भरती की तैयारी शुरू कर दी है। इन पदों के लिए सीटीईटी पास होना अनिवार्य होगा। जानकारी अनुसार जेबीटी के 653 के अलावा टीजीटी के 224 पद भी भरे जाएंगे। टीजीटी पदों का विज्ञापन दो-चार दिन के अंतराल में निकाला जाएगा।


कोट्स
एसएसए शिक्षकों की भरती के लिए अगस्त के पहले सप्ताह में विज्ञापन जारी होगा। एनसीटीई नियमों को ही लागू किया जाएगा।
- उपकार सिंह ( डीपीआई स्कूल)



************************
It looks teachers recruitments under RTE are highly affected with court's decision.
It is heard KVS matter disposed of in CAT (Central Administrative Tribunal) to conduct main/descriptive examination as process change in middle is against rules.
If anybody have CAT's decision copy/news, kindly inform through comments on this blog.

No comments:

Post a Comment