Tuesday, June 26, 2012

PSTET : टीईटी पास उम्मीदवारों ने रैली निकाली, ज्ञापन सौंपा


PSTET : टीईटी पास उम्मीदवारों ने रैली निकाली, ज्ञापन सौंपा

जालंधर : अध्यापक योग्यता परीक्षा (टीईटी) पास उम्मीदवारों ने सरकारी की वादाखिलाफी के विरुद्ध सोमवार देश भगत यादगार हाल से डीसी दफ्तर तक रैली निकाल एसडीएम वन इकबाल सिंह संधू को मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर टीईटी उत्तीर्ण उम्मीदवारों ने जीपीओ के बाहर 15-20 मिनट तक सड़क जाम कर सरकार के वायदों के पिटारे को फूंका। टीईटी उम्मीदवारों ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि नियुक्ति पत्र न दिए गए तो वे इसी महीने सरकार के खिलाफ संघर्ष करेंगे।

रैली देश भगत यादगार हाल से शुरू होकर प्रेस क्लब, जीपीओ, शास्त्री मार्किट, न्यू कोर्ट से होते हुए डीसी दफ्तर पहुंची। इस मौके पर टीईटी पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन के प्रधान मनजिंदर सिंह, किरण, मनजीत कुमार, ज्योति, सुमन दीप सिंह, अर्शदीप सिंह सहित अन्य टीईटी पास उम्मीदवार शामिल हुए।

News Source : http://www.jagran.com/punjab/jalandhar-city-9407030.html / Jagran ( 25.6.12)
****************************
Everywhere TET/CTET pass candidates are upset for jobs, e.g. UP, Punjab, Haryana, Uttranchal etc.
Candidates are saying as per RTE norms they passed TET/CTET exam, but they are still jobless.
Every year CTET/TET exam conducted. And candidates can sit again to improve score. But it is costlier approach for Unemployed youths, As they have to pay exam fee every year.

No comments:

Post a Comment