PSTET : टीईटी पास बेरोजगारों ने फूंका सरकार का पुतला
फरीदकोट :
अध्यापक योग्यता परीक्षा पास बेरोजगार अध्यापकों ने पंजाब सरकार के विरोध में भाई कन्हैया चौक में रैली निकाली और सरकार का पुतला फूंका।
रैली को संबोधित करते हुए जिला प्रधान प्रद्युमनपाल सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार के सरकारी स्कूलों में लगभग 50 हजार पद खाली पड़े हैं। इसके बावजूद पंजाब सरकार टीईटी पास 9 हजार के करीब अध्यापकों को भर्ती न कर गरीब बच्चों का भविष्य अंधकार में डाल रही है। इसके अलावा सरकार रेशनेलाइजेशन की नीति लागू करके विद्यार्थियों, अध्यापकों और बेरोजगारों के साथ धक्केशाही कर रही है। वक्ताओं ने कहा कि 16 जुलाई को यूनियन के नेताओं व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने एक सप्ताह में पांच हजार नई मास्टर कैडर पदों के लिए इश्तिहार जारी करने तथा शिक्षा विभाग द्वारा पहले ही अप्लाई करवाई जा चुकी 3442 एवं ईटीटी की 1273 पदों के काउंसलिंग के बाद जल्द नियुक्ति पत्र देने के आदेश दिए थे, मगर एक महीना बीतने के बाद भी नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए गए। इस मौके पर गगनदीप सिंह, सुखविंदर सिंह, हरसिमरण सिंह, छिंदरपाल, राजवीर सिंह, कुलदीप कौर, नीशु गोयल, हरजीत कौर, नैंसी, सुषमा, अनुराधा, जतिंदर कौर, कुलदीप कौर, रूपीइन्द्र कौर, सर्बजीत कौर, सुनीता आदि उपस्थित रहे
News Source : Jagran (13.8.12)
***********************************
News Analysis :-
Recently it is news that a advertisement for PSTET candidates may come shortly, and it looks PSTET candidates are talking for such assurance. In mant states TET/CTET passed candidates eagerly waiting for their recruitment. NCTE guidelines made for recruitment of TET qualified candidates for implantation of RTE.
No comments:
Post a Comment