Monday, June 4, 2012

PSTET : टंकी पर चढ़े टीईटी पास अध्यापक


PSTET : टंकी पर चढ़े टीईटी पास अध्यापक

Punjab State Teacher Eligibilitry Test (TET) News :
रामपुराफूल (बठिंडा)
लगातार चार घंटे तक नेशनल हाइवे जाम करने पर भी सरकार व प्रशासन की ओर से 'सहयोग का हाथ' नहीं उठने पर गुस्साए टीईटी पास बेरोजगार अध्यापक वाटर व‌र्क्स की टंकी पर जा चढ़े। आत्मदाह की चेतावनी देते हुए टंकी पर चढ़े इन 21 अध्यापकों में आधा दर्जन युवतियां भी शामिल हैं। प्रशासन की ओर से इन्हें 10 जून को मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री से बैठक का भरोसा दिलाया जा रहा है किंतु अध्यापक एक-दो दिन में बैठक लेने की मांग पर डटे हैं
टीईटी पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन की ओर से रविवार को आयोजित प्रांतीय रोष रैली में राज्य भर से सैकड़ों की तादाद में अध्यापक दाना मंडी में एकत्र हुए, जहां से शहर भर में रोष मार्च निकालते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। रोष रैली ने स्टेल्को फाटक की ओर रुख किया और दोपहर लगभग एक बजे नेशनल हाइवे पर धरना लगाकर जाम लगा दिया। लगातार चार घंटे तक प्रचंड गर्मी में डटे रहने पर भी सरकार व प्रशासन की ओर से 'समझौते' का आश्वासन न मिला।
हालांकि एसडीएम भूपेंद्र सिंह सरां ने कोर कमेटी के चेयरमैन अमनदीप सिंह, महासचिव रघवीर सिंह व अश्विनी कुमार से बातचीत करके इन्हें 10 जून को मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री से बैठक करवाने का भरोसा दिया किंतु अध्यापकों ने एक-दो दिन में बैठक की जिद पकड़ ली। प्रशासन के इसमें असमर्थता जताने पर अध्यापक ताव खा गए किंतु पुलिस प्रशासन की ओर से किए गए माकूल बंदोबस्त की बदौलत वे चाहकर भी कुछ न कर पाए।
धीरे-धीरे अध्यापकों ने शहर से तीन किमी दूर स्थित लहरा धूरकोट की ओर रुख किया और वाटर व‌र्क्स की टंकी पर एक साथ 21 अध्यापक जा चढ़े। इनमें हर्ष कुमार, परमिंदर, कुलदीप दातेवास, सुनील नरूला, जसवीर कौर, पूनम शर्मा, हरविंद्र सिंह, हरजाप सिंह, महेंद्र सिंह, अमृतपाल कौर, सुखजिंद्र कौर आदि प्रमुख हैं। सूचना पाकर तहसीलदार गुरमेल सिंह व डीएसपी रणदीप सिंह मान दल-बल समेत घटनास्थल पर पहुंचे।
कोर कमेटी के चेयरमैन अमनदीप सिंह, महासचिव रघवीर सिंह व अश्विनी कुमार ने कहा कि टीईटी पास किए उन्हें एक साल से अधिक हो गया है किंतु वे आज भी बेरोजगार हैं। सरकार की ऐसी नीतियां युवाओं को हताश करती हैं, पहले टीईटी का फंडा अपनाया और अब नौकरी के लिए तड़पाया जा रहा है। सरकार की इसी दमनकारी नीतियों की बदौलत उन्हें ऐसा कदम उठाना पड़ रहा है
रोष प्रदर्शन में नौजवान भारत सभा के सुमीत, लोक मोर्चा से जगमेल सिंह, सुखविंदर सिंह, टीईटी अध्यापक यूनियन से जगसीर सिंह सहोता, सर्वशिक्षा अभियान अध्यापक यूनियन से बेअंत सिंह, भाकियू उगराहां से शिंगारा सिंह मान, स्पेशल ट्रेनर यूनियन से नवजोत ज्योति आदि का योगदान रहा।

News : Jagran (3.6.12)
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/punjab/4_2_9330262.html

No comments:

Post a Comment