Tuesday, August 14, 2012

PSTET : टीईटी पास यूनियन ने पंजाब सरकार का पुतला फूंका

PSTET : टीईटी पास यूनियन ने पंजाब सरकार का पुतला फूंका


पटियाला : टीचर इलिजीबिल्टी टेस्ट (टीईटी) पास यूनियन के सदस्यों ने रविवार को नियुक्ति पत्र नहीं देने के विरोध में फव्वारा चौक पर पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व बाद में सरकार का पुतला फूंका। जिला प्रधान हरिंदरजीत सिंह बिजलपुर ने बताया कि फव्वारा चौक पर पहुंचने से पहले वे रोड गार्डन में एकत्रित हुए व रोष मार्च करते हुए वे फव्वारा चौक तक पहुंचे। उनका कहना है कि शिक्षा अधिकारी कानून के तहत 30 विद्यार्थियों के मुकाबले एक शिक्षक की जरूरत है और प्रदेश के स्कूलों में 50 हजार पद खाली पड़े हैं। मौजूदा सरकार वर्ष 2012-13 को शिक्षा वर्ष के तौर पर मनाने का ड्रामा कर रही है। 16 जुलाई को यूनियन के प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को मिला जिसमें मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को कहा कि मास्टर कैडर के पदों के लिए विज्ञापन देंगे, फिर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे, लेकिन सरकार ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

उन्होंने कहा कि अब 19 अगस्त को लुधियाना में प्रदेश स्तरीय महा रोष रैली की जाएगी।

इस मौके पर डीटीएफ की प्रदेश कमेटी के सदस्य दविंदर सिंह पुनियां, एसएसए व रमसा यूनियन के जिला प्रधान हरदीप सिंह टोडरपुर, नवदीप सिंह, कश्मीर सिंह, दविंदर सिंह घग्गा, पाल कौर, रुपिंदर कौर, गुरजीत कौर, रमनदीप कौर, हरजीत कौर सूलर, गुरिंदर सिंह खनौड़ा, जरनैल सिंह खनौड़ा, बलकार सिंह रैसल, कर्मजीत सिंह पातड़ां, नवदीप कौर, गुरदयाल सिंह पातड़ां मौजूद रहे


News Source : http://www.jagran.com/punjab/patiala-9562640.html / Jagran (15.8.12)
************************************
TET Candidates upset as Punjab Government forget its promise to give advertisement for recruitment TET candidates.

No comments:

Post a Comment