Saturday, May 26, 2012

PSTET : टीईटी अध्यापक यूनियन की बैठक आज


PSTET : टीईटी अध्यापक यूनियन की बैठक आज



Punjab State Teacher Eligibility Test News :

संवाद सूत्र आनंदपुर साहिब : अध्यापन योग्यता व टेस्ट पास अध्यापक यूनियन की एक बैठक 27 मई को चीमा पार्क में सुबह 10 बजे होगी। यह जानकारी अध्यापक योग्यता टेस्ट पास अध्यापक यूनियन के जिला प्रधान बलविंदर सिंह व मीत प्रधान अर्शदीप सिंह ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने कहा कि बैठक में जून
सामूहिक तौर पर दी उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय बैठक में 5 जून को रामपुरा फूल में होने वाली प्रदेश स्तरीय रैली के उपरांत भूख हड़ताल शुरू करने संबंधी रणनीति पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला रूपनगर के समूह अध्यापन योग्यता टेस्ट पास अध्यापक इस जिला स्तरीय बैठक में भाग लें, ताकि हक के प्रति प्रयास शुरू किए जा सकें।
News : Jagran (26.5.12)

1 comment: