Tuesday, April 10, 2012

PSTET - Punjab State Teacher Eligibility Test , 7200 TET passed candidates will be appointed soon


'टीईटी पास 7200 शिक्षक जल्द भर्ती होंगे'


(PSTET - Punjab State Teacher Eligibility Test , 7200 TET passed candidates will be appointed soon )

हमारे संवाददाता, पटियाला : अध्यापक दल ने शिक्षा मंत्री सिकंदर सिंह मलूका से मिलकर मांग की है कि ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में खाली पड़े शिक्षकों के पद जल्द भरे जाएं ताकि शिक्षा अधिकार कानून 2013 को उचित तरीके से लागू किया जा सके। कानून के मुताबिक 30 विद्यार्थियों के पीछे एक शिक्षक लगाने का नियम है। इसके अलावा शिक्षकों का डेपूटेशन सिस्टम खत्म किया जाए, शिक्षकों के तबादले साल में एक बार में ही किए जाएं। शिक्षा मंत्री सिकंदर सिंह मलूका ने अध्यापक दल के सदस्यों को आश्वासन दिया है कि डीडी पावर का संकट खत्म करके अगले साल से सारा काम रेगुलर कर दिया जाएगा और आगे कभी भी डीडी पावरों का झंझट नहीं रहेगा। उन्होंने यह भी कहा है कि जल्द ही 7200 टीचर इलीजिबिल्टी टेस्ट (टीईटी) पास शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। निजी स्कूलों की लूट खसोट बंद की जाएगी, बीपीईओ व अन्य खाली पद भी जल्द भरे जाएंगे। उनको मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में चेयरमैन सुरिंदर सिंह पहलवान, जगतार सिंह टिवाणा, तरनजीत सिंह सिद्धू, गुरजीत सिंह संधू, अमनिंदर बाबा, अमरजीत सिंह, परमजीत पम्मा, करनैल सिंह तेजा, हरविंदर सिंह मौजूद रहे


News : Jagran (4.4.12)