Tuesday, June 26, 2012

PSTET : टीईटी पास उम्मीदवारों ने रैली निकाली, ज्ञापन सौंपा


PSTET : टीईटी पास उम्मीदवारों ने रैली निकाली, ज्ञापन सौंपा

जालंधर : अध्यापक योग्यता परीक्षा (टीईटी) पास उम्मीदवारों ने सरकारी की वादाखिलाफी के विरुद्ध सोमवार देश भगत यादगार हाल से डीसी दफ्तर तक रैली निकाल एसडीएम वन इकबाल सिंह संधू को मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर टीईटी उत्तीर्ण उम्मीदवारों ने जीपीओ के बाहर 15-20 मिनट तक सड़क जाम कर सरकार के वायदों के पिटारे को फूंका। टीईटी उम्मीदवारों ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि नियुक्ति पत्र न दिए गए तो वे इसी महीने सरकार के खिलाफ संघर्ष करेंगे।

रैली देश भगत यादगार हाल से शुरू होकर प्रेस क्लब, जीपीओ, शास्त्री मार्किट, न्यू कोर्ट से होते हुए डीसी दफ्तर पहुंची। इस मौके पर टीईटी पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन के प्रधान मनजिंदर सिंह, किरण, मनजीत कुमार, ज्योति, सुमन दीप सिंह, अर्शदीप सिंह सहित अन्य टीईटी पास उम्मीदवार शामिल हुए।

News Source : http://www.jagran.com/punjab/jalandhar-city-9407030.html / Jagran ( 25.6.12)
****************************
Everywhere TET/CTET pass candidates are upset for jobs, e.g. UP, Punjab, Haryana, Uttranchal etc.
Candidates are saying as per RTE norms they passed TET/CTET exam, but they are still jobless.
Every year CTET/TET exam conducted. And candidates can sit again to improve score. But it is costlier approach for Unemployed youths, As they have to pay exam fee every year.

Friday, June 8, 2012

वीरू' बने शिक्षक चढ़ गए पानी की टंकी पर


वीरू' बने शिक्षक चढ़ गए पानी की टंकी पर 

भास्कर न्यूज  भदौड़ (बरनाला)

प्रदेशभर से अध्यापक वर्ग ने शुक्रवार को शिक्षामंत्री सिकंदर सिंह मलूका की कोठी का घेराव करने के प्रोग्राम बनाया हुआ था। पुलिस ने अध्यापकों को जगह-जगह रोक लिया लेकिन कुछ अध्यापक संगठन पुलिस को चकमा देकर आगे बढ़ गए। गांव नैणेवाल में एकत्रित होकर आ रहे एसएसए व रमसा अध्यापकों को पुलिस ने उन्हें वहीं पर ही रोक लिया। इससे तैश में आए अध्यापक गांव नैणेवाल की जलापूर्ति विभाग की टंकी पर चढ़ गए और अनिश्चितकाल के लिए टंकी पर ही रहने का ऐलान कर दिया। टंकी पर चढ़े अध्यापकों निर्भय सिंह, राकेश कुमार, लखबीर सिंह, बलविंदर सिंह, परमजीत सिंह, मेघराज सिंह, राहुल कुमार ने बताया कि उनका महीना भत्ता 32 हजार के करीब बनता है, पर सरकार उन्हें उसमें से 16500 दे रही थी। केंद्र सरकार के 32 हजार से 35 फीसदी पंजाब सरकार की ओर से दिया जाना था लेकिन कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया। 

PSTET : बैठक रही बेनतीजा, फिर जाम हुआ एनएच



PSTET : बैठक रही बेनतीजा, फिर जाम हुआ एनएच


Punjab State Teacher Eligibility Test News :
No solution arrives between TET Candidates and Education Minister Sikandar Singh Maluka.
TET Candidates jammed National Highway once again.
Some TET Candidates sitting on water tank from last 5 days.
रामपुराफूल (बठिंडा),
चंडीगढ़ स्थित सचिवालय में बुधवार की शाम शिक्षामंत्री सिकंदर सिंह मलूका के साथ हुई बैठक बेनतीजा रहने पर टीईटी पास अध्यापकों ने रामपुराफूल नेशनल हाइवे पर वीरवार सुबह दस बजे धरना दिया। इससे तीन दिनों बाद खुला यह मुख्य मार्ग फिर से अवरुद्ध हो गया। उधर, रविवार से लहरा धूरकोट की वाटर व‌र्क्स टंकी पर चढ़े अध्यापक वीरवार को पांचवें दिन भी जमे रहे। हालांकि दो दिनों की वर्षा के बाद मौसम भी साथ दे रहा है

टीचर एलीजिबिलिटी टेस्ट पास अध्यापक यूनियन के चेयरमैन अमनदीप, महासचिव रघवीर, कोर कमेटी मेंबर प्रिंस अरोड़ा का छह सदस्यीय शिष्टमंडल बुधवार को चंडीगढ़ सचिवालय में शिक्षामंत्री सिकंदर सिंह मलूका व शिक्षा सचिव हुसन लाल से मिला। शिक्षामंत्री ने इन्हें जल्द नोटिफिकेशन जारी करने का आश्वासन दिया किंतु शिक्षक ठोस कार्रवाई पर अड़ गए। उन्होंने कहा कि अध्यापकों को नियुक्ति पत्र का बंदोबस्त करें या फिर मीडिया के सामने टीईटी पास शिक्षकों को नौकरी देने संबंधी नोटिफिकेशन का बयान दें। शिक्षामंत्री ने इसे कोई खास तवज्जो नहीं दी। शिष्टमंडल ने अपने संघर्षरत साथियों को बैठक के बेनतीजा रहने की खबर दी तो संघर्ष तेज कर दिया गया। विगत तीन दिनों के बाद प्रशासन के आग्रह पर हटाया धरना फिर बुधवार सुबह 10 बजे नेशनल हाइवे पर लग गया और शिक्षकों ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए चक्का जाम कर दिया।

दूसरी ओर, बीते रविवार से लहरा धूरकोट की वाटर व‌र्क्स टंकी पर अध्यापक डटे हुए हैं। पिछले पांच दिनों से टंकी पर आधा दर्जन युवतियों समेत जहां 21 अध्यापक टंकी पर जमे हैं जबकि 15-20 अध्यापक सीढि़यों पर बैठे हैं। अध्यापक अपने आंदोलन पर डटे हैं और शिक्षा विभाग भी उन्हें आश्वासन ही दे रहा है। आंदोलन के लंबा खिंचने से पुलिस प्रशासन की जान पर बनी है और सामान्य जन भी चक्का जाम की परेशानी झेल रहा है


News Source : Jagran.com (8.6.12)

Thursday, June 7, 2012

PSTET : टीईटी अध्यापक चौथे दिन भी डटे रहे टंकी पर


PSTET : टीईटी अध्यापक चौथे दिन भी डटे रहे टंकी पर

Punjab State Teacher Eligibility Test News : TET Unemployed wants Job
रामपुराफूल (बठिंडा) :
मुख्यमंत्री से नौकरी का आश्वासन अथवा शिक्षामंत्री से नोटिफिकेशन की मांग पर अड़े टीईटी पास बेरोजगार अध्यापक बुधवार को चौथे दिन भी लहरा धूरकोट की वाटर व‌र्क्स टंकी पर डटे रहे। यूनियन की कोर कमेटी का छह सदस्यीय शिष्टमंडल एडीसी जनरल के निर्देश पर शिक्षामंत्री से बैठक को चंडीगढ़ रवाना हुआ किंतु देर शाम तक जहां बैठक के परिणाम का खुलासा नहीं हुआ और संघर्ष जारी रहा। एडीसी जनरल राजीव पराशर के समझान पर नेशनल हाइवे पर जाम लगाए बैठे अध्यापकों ने धरना उठा लिया जिससे यातायात बहाल हो गया।




































टीचर एलीजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) पास अध्यापक यूनियन के सदस्य बीते रविवार से नियुक्ति की मांग को लेकर लहरा धूरकोट की वाटर व‌र्क्स टंकी पर चढ़े हुए हैं। आधा दर्जन युवतियों समेत जहां 21 अध्यापक टंकी पर जमे हैं, वहीं 15-20 अध्यापक सीढि़यों पर बैठे हैं। विगत तीन दिनों से प्रशासन का शिक्षामंत्री से बैठक का समय दिलाने का भरोसा बुधवार को रंग लाया। चेयरमैन अमनदीप, महासचिव रघवीर एवं कोर कमेटी सदस्य प्रिंस अरोड़ा पर आधारित छह सदस्यीय कोर कमेटी शिक्षामंत्री से बैठक के लिए चंडीगढ़ रवाना हुई जबकि अन्य सदस्य टंकी पर ही रहे। इस धरना-प्रदर्शन में अध्यापकों के अभिभावक भी आ डटे। अनशनकारियों के लिए भाकियू उगराहां के जगजीत सिंह भूंदड़ एवं लहराधूरकोट की जनता जहां इनके खाने-पीने का बंदोबस्त कर रही हैं, वहीं महिलाएं भी धरना-प्रदर्शन में बैठ गई

सरपंच प्रीतम सिंह, सरपंच सुखपाल सिंह, सरपंच राजपाल सिंह, मेंबर पंचायत निरंग सिंह, नंबरदार मलकीत सिंह आदि ने प्रशासन से अपनी तकलीफ बताई कि सड़क जाम होने से भारी वाहन गांव की गलियों से गुजर रहे हैं जिससे गांव की पुलियों, गलियों का नुकसान हो रहा है। इस पर बीच-बचाव में उतरे प्रशासन की ओर से धरनास्थल पर एडीसी जनरल राजीव पराशर पहुंचे और आंदोलनकारियों को जनजीवन की बहाली का वास्ता देते हुए शिक्षामंत्री से बैठक का भरोसा दिया। इस पर अध्यापकों ने धरना उठा लिया जिससे तीन दिनों से रुका नेशनल हाइवे का यातायात बहाल हुआ। अध्यापकों ने टंकी के आसपास डेरा जमा रखा है

News Source : Jagran.com (7.6.12)

Wednesday, June 6, 2012

PSTET : टंकी पर चढ़े अध्यापकों पर हावी हो रही हताशा



PSTET : टंकी पर चढ़े अध्यापकों पर हावी हो रही हताशा

Punjab State Teacher Eligibility Test News :
 रामपुराफूल (बठिंडा)
बचपन में मां-बाप ने कहा था बच्चों लगन से पढ़ाई करोगे तो बड़े होकर भविष्य की चिंता नहीं रहेगी। नसीहत को गांठ बांध कर दिन-रात पढ़ाई की। अच्छे अंक भी लिए, प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन..। इतना कहते-कहते बेरोजगार टीईटी अध्यापकों की आंखें भर जाती हैं और साथ ही चेहरे पर साफ झलक उठती है भविष्य को लेकर इनकी हताशा

सरकारी अनदेखी का दर्द झेल रहे ये बेरोजगार अध्यापक तीन दिनों से चिलचिलाती धूप व अंधेरी रातों में पानी की टंकी पर बैठ सरकार का ध्यान खींचने में लगे हैं। रोजगार की आस में चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी के थपेड़े झेलते हुए बीच सड़क धरने पर बैठी फिरोजपुर की टीईटी पास रेणुका धीमा व पटियाला निवासी हरमनप्रीत कौर से बात करते ही उनकी आंखें छलछला उठीं। फिर भी दिल में जोश उफान पर है। मन में हसरत यही कि घर जाएं तो बेरोजगार का खिताब पीछे छोड़कर।

अपने अन्य साथियों के साथ बीते तीन दिनों से गांव लहरा धूरकोट के नेशनल हाइवे पर धरने पर बैठी दोनों ही लड़कियों ने बीएड तथा टीईटी पास करने के अलावा पोस्ट ग्रेजुएशन तथा नेट भी पास किया हुआ है। दोनों अध्यापिकाओं के अलावा धरने पर बैठे कई ऐसे अन्य अध्यापक-अध्यापिकाएं भी हैं जिन्हें बीएड तथा टीईटी पास करने के अलावा नेट, एमफिल, एमएड आदि डिग्रियां पास कर रखी हैं

टीईटी पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन के नेताओं ने कहा कि बीएड तथा अन्य कई प्रकार की उच्च शैक्षणिक योग्यता के बावजूद राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग द्वारा उनकी योग्यता पर विश्वास न करते हुए उनका शिक्षक योग्यता टेस्ट टीईटी लिया गया तथा उन्हें कहा गया कि टेस्ट क्लीयर करने वाल अध्यापकों को जल्द ही भर्ती कर लिया जाएगा किंतु एक साल बीतने पर भी सरकार टालमटोल कर रही है। यूनियन सदस्यों ने कहा कि अब उनके सब्र का प्याला भर चुका है तथा अब उनका संघर्ष करो या मरो के मुहाने पर आ पहुंचा है जोकि नोटिफिकेशन होने तक जारी रहेगा।


News Source : Jagran.com (6.6.12)

PSTET : Teachers' protest enters day 3


PSTET : Teachers' protest enters day 3


Punjab State Teacher Eligibility Test News :
BATHINDA: Demanding jobs, hundreds of unemployed teachers blocked the Bathinda-Chandigarh highway while others climbed atop a water tank on the third consecutive day on Tuesday. A teacher slit the wrist while another fell unconscious due to the summer heat.

The village panchayat denied providing food to the protesters though some villagers attached with the bhartiya kisan unions fed them. With the highway closed, the traffic was diverted through neighbouring villages. 45 union members, including 20 women, stayed put on the tank top, nearly 100 foot high. The warm high-velocity winds and the extreme temperature have affected their health.

Union chairman Amandeep Singh said, "In 2009, about 2.5 lakh candidates appeared for the teacher eligibility test but just 9,000 cleared the exam. Government did not provide us any jobs though 40,000 vacancies are available across the state." Village sarpanch Rajpal Singh confirmed that they have stopped supplying food to the agitators.


News Source : timesofindia.indiatimes.com (6.6.12)

Tuesday, June 5, 2012

PSTET : तीसरे दिन भी टंकी पर डटे रहे


PSTET : तीसरे दिन भी टंकी पर डटे रहे


रोजगार की मांग कर रहे टीईटी पास बेरोजगार अध्यापकों का आंदोलन मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। नतीजतन तीसरे दिन भी दो दर्जन अध्यापक लहरा धूरकोट की वाटर व‌र्क्स की टंकी पर डटे रहे, जबकि अन्य साथियों का बठिंडा-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर धरना-चक्का जाम भी जारी रहा।

उधर, जहां 17 किसान मजदूर समेत विभिन्न संगठनों ने अध्यापकों के संघर्ष का समर्थन किया है, वहीं गांव लहरा धूरकोट के इलाके की दो अन्य पंचायतों में इस संघर्ष के प्रति रोष पनपने लगा है। वहीं आज इस संघर्ष में अध्यापकों के अभिभावकों ने भी शिरकत की। बताया जाता है कि पानी की टंकी पर चढ़े हर्ष कुमार खन्ना की प्रचंड गर्मी के चलते तबीयत बिगड़ गई

चक्का जाम किए बैठे अध्यापकों को संबोधित करते हुए यूनियन के चेयरमैन अमनदीप, महासचिव रघवीर एवं कोर कमेटी सदस्य प्रिंस अरोड़ा ने दोहराया कि जब तक अध्यापक परीक्षा पास अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देने का भरोसा नहीं दिया जाता अथवा मुख्यमंत्री स्तर की बातचीत तय नहीं होती, उनका संघर्ष जारी रहेगा। यूनियन ने सरकार को चुनौती देते कहा कि अगर सरकार का खजाना खाली है तो बिना वेतन भी तीन-तीन महीने नौकरी करने को तैयार हैं।

भाकियू के प्रांतीय नेता बूटा सिंह बुर्ज गिल, लोक मोर्चा के महासचिव जगमेल सिंह व किसान नेता काका कोटड़ा ने कहा कि सरकार अध्यापकों के मसले का तुरंत निराकरण करे। इधर तीन गांवों की पंचायतों ने आवाजाही बहाल करने की मांग उठाई है। सरपंच प्रीतम सिंह, सरपंच सुखपाल सिंह, सरपंच राजपाल सिंह, मेंबर पंचायत निरंग सिंह, नंबरदार मलकीत सिंह आदि के हस्ताक्षरयुक्त इस मांग पत्र में उन्होंने अपनी तकलीफ बताते कहा कि सड़क जाम होने से भारी वाहन गांव की गलियों से गुजर रहे हैं जिससे गांव की पुलियों, गलियों का नुकसान हो रहा है, वहीं बड़ा हादसा की आशंका भी बराबर बनी हुई है।

News : Jagran (5.6.12)

Monday, June 4, 2012

PSTET : टंकी पर चढ़े टीईटी पास अध्यापक


PSTET : टंकी पर चढ़े टीईटी पास अध्यापक

Punjab State Teacher Eligibilitry Test (TET) News :
रामपुराफूल (बठिंडा)
लगातार चार घंटे तक नेशनल हाइवे जाम करने पर भी सरकार व प्रशासन की ओर से 'सहयोग का हाथ' नहीं उठने पर गुस्साए टीईटी पास बेरोजगार अध्यापक वाटर व‌र्क्स की टंकी पर जा चढ़े। आत्मदाह की चेतावनी देते हुए टंकी पर चढ़े इन 21 अध्यापकों में आधा दर्जन युवतियां भी शामिल हैं। प्रशासन की ओर से इन्हें 10 जून को मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री से बैठक का भरोसा दिलाया जा रहा है किंतु अध्यापक एक-दो दिन में बैठक लेने की मांग पर डटे हैं
टीईटी पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन की ओर से रविवार को आयोजित प्रांतीय रोष रैली में राज्य भर से सैकड़ों की तादाद में अध्यापक दाना मंडी में एकत्र हुए, जहां से शहर भर में रोष मार्च निकालते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। रोष रैली ने स्टेल्को फाटक की ओर रुख किया और दोपहर लगभग एक बजे नेशनल हाइवे पर धरना लगाकर जाम लगा दिया। लगातार चार घंटे तक प्रचंड गर्मी में डटे रहने पर भी सरकार व प्रशासन की ओर से 'समझौते' का आश्वासन न मिला।
हालांकि एसडीएम भूपेंद्र सिंह सरां ने कोर कमेटी के चेयरमैन अमनदीप सिंह, महासचिव रघवीर सिंह व अश्विनी कुमार से बातचीत करके इन्हें 10 जून को मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री से बैठक करवाने का भरोसा दिया किंतु अध्यापकों ने एक-दो दिन में बैठक की जिद पकड़ ली। प्रशासन के इसमें असमर्थता जताने पर अध्यापक ताव खा गए किंतु पुलिस प्रशासन की ओर से किए गए माकूल बंदोबस्त की बदौलत वे चाहकर भी कुछ न कर पाए।
धीरे-धीरे अध्यापकों ने शहर से तीन किमी दूर स्थित लहरा धूरकोट की ओर रुख किया और वाटर व‌र्क्स की टंकी पर एक साथ 21 अध्यापक जा चढ़े। इनमें हर्ष कुमार, परमिंदर, कुलदीप दातेवास, सुनील नरूला, जसवीर कौर, पूनम शर्मा, हरविंद्र सिंह, हरजाप सिंह, महेंद्र सिंह, अमृतपाल कौर, सुखजिंद्र कौर आदि प्रमुख हैं। सूचना पाकर तहसीलदार गुरमेल सिंह व डीएसपी रणदीप सिंह मान दल-बल समेत घटनास्थल पर पहुंचे।
कोर कमेटी के चेयरमैन अमनदीप सिंह, महासचिव रघवीर सिंह व अश्विनी कुमार ने कहा कि टीईटी पास किए उन्हें एक साल से अधिक हो गया है किंतु वे आज भी बेरोजगार हैं। सरकार की ऐसी नीतियां युवाओं को हताश करती हैं, पहले टीईटी का फंडा अपनाया और अब नौकरी के लिए तड़पाया जा रहा है। सरकार की इसी दमनकारी नीतियों की बदौलत उन्हें ऐसा कदम उठाना पड़ रहा है
रोष प्रदर्शन में नौजवान भारत सभा के सुमीत, लोक मोर्चा से जगमेल सिंह, सुखविंदर सिंह, टीईटी अध्यापक यूनियन से जगसीर सिंह सहोता, सर्वशिक्षा अभियान अध्यापक यूनियन से बेअंत सिंह, भाकियू उगराहां से शिंगारा सिंह मान, स्पेशल ट्रेनर यूनियन से नवजोत ज्योति आदि का योगदान रहा।

News : Jagran (3.6.12)
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/punjab/4_2_9330262.html